हैदराबाद: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का मच अवेटेड रोमांटिक सॉन्ग 'केसरिया' बीते रविवार (17 जुलाई) रिलीज हो चुका है. इस रोमांटिक गाने के रिलीज होते ही इस पर मिलियन व्यूज आ चुके हैं. नौजवानों के बीच गाना बहुत पॉपुलर और हिट हो रहा है. इसके साथ ही इस गाने के साथ कॉपी कैट का टैग भी जुड़ गया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर इस गाने का ऑरिजिनल वर्जन शेयर कर यूजर्स ने गाने के कंपजोर प्रीतम पर निशाना साधा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
दरअसल, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सॉन्ग 'केसरिया' को तकरीबन 15 साल से भी पुराने गाने 'लारी छूटी' का कॉपी बताया है. वहीं, 'लारी छूटी' गाना अभय देओल और नेहा धूपिया स्टारर फिल्म '1.40 की लास्ट लोकल' (2002) में भी सुना गया था.
बता दें, सॉन्ग 'लारी छूटी' पकिस्तानी म्यूजिक बैंड 'कॉल' का सॉन्ग है. यह बैंड साल 2002 में शुरू हुआ था और आज भी यह बैंड अपने गानों से मशहूर है. इस बैंड को अब सिंगर जुनैद खान लीड कर रहे हैं. इस बैंड अन्य मेंबर में जुल्फिकार जब्बर खान और सुल्तान राजा हैं. पहले इस ग्रुप में वकार खान, ओमेर परवेज, दानिश जब्बर खान, नदीम, सन्नी, उस्मान नासिर, शहजाद हमीद और खुर्रम जब्बर खान थे.
-
Abe itna bhi copy mat karo 😂#Kesariya pic.twitter.com/uNtaHKhylM
— 𓃵 Ctrl C + Ctrl Memes 45 (@Ctrlmemes_) July 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Abe itna bhi copy mat karo 😂#Kesariya pic.twitter.com/uNtaHKhylM
— 𓃵 Ctrl C + Ctrl Memes 45 (@Ctrlmemes_) July 17, 2022Abe itna bhi copy mat karo 😂#Kesariya pic.twitter.com/uNtaHKhylM
— 𓃵 Ctrl C + Ctrl Memes 45 (@Ctrlmemes_) July 17, 2022
अब सोशल मीडिया पर यूजर कंपोजर प्रीतम को कॉपी कैट बता रहे हैं. इससे पहले भी प्रीतम पर इस तरह के इल्जाम लग चुके हैं. यूजर्स अब प्रीतम को खरी-खोटी सुना रहे हैं. कुछ यूजर्स ने यह भी बताया है कि जब उन्होंने सॉन्ग 'केसरिया' सुना तो उन्हें बीते दिनों की याद आई और उनके दिमाग में गाना 'लारी छूटी' चलने लगा.
इसके बाद यूजर्स ने दोनों गानों की क्लिप को जोड़ सोशल मीडिया पर फैला दिया और इस गाने को कॉपी कैट का टैग दे डाला. बता दें, अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इस साल 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : बीच समंदर रोमांटिक हुए विक्की-कैटरीना, वॉटर स्लाइड का जमकर उठाया लुत्फ, देखें