मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में अपने बचपन के दिनों को याद करते और उसमें खोए नजर आए. इस दौरान उन्होंने बच्चों और दर्शकों के साथ कई शानदार यादें शेयर की. उन्होंने अपने पहले पालतू जानवर और अपने स्कूल के शिक्षकों को लेकर कुछ बातें साझा की. दरअसल अपकमिंग एपिसोड में कोलकाता के 10 वर्षीय अयांश भालोटिया 'केबीसी जूनियर्स' की हॉटसीट पर बोठे नजर आएंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि अयांश मेजबान अमिताभ बच्चन के साथ एक रैपिड फायर राउंड खेलेंगे और उनसे उनके बचपन की आदतों के बारे में अलग-अलग सवाल पूछेंगे. इस बीच प्रोमो में मेजबान ने बातचीत का आनंद लिया और अपने बचपन के दिनों की कई कहानियां साझा कीं. बिग बी ने खुलासा किया कि, उन्हें बचपन में 'गुल्ली-डंडा' और 'लट्टू' खेलना बहुत पसंद था. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनका कोई पसंदीदा शिक्षक नहीं था क्योंकि हर कोई उन्हें स्कूल में फटकार लगाता था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यही नहीं शो में अमिताभ बच्चन अपने पहले पालतू जानवर को याद कर उत्साहित नजर आए. इस दौरान उन्होंने बताया कि जो उनके डॉग का नाम 'क्रिस्टी' था जो, सिडनी नस्ल सिल्की एक छोटा कुत्ता था. कुत्ते के बहुत सारे बाल थे और वह बहुत प्यारा था. उनकी मां ने उनके पालतू जानवर का नाम 'क्रिस्टी' रखा था, जिसका पंजाबी में मतलब छोटा होता है. 'केबीसी 14' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस हाउस में चाय को लेकर हुई लड़ाई, अर्चना ने सुंबुल को कहा- नवाब हो क्या