हैदराबाद : बॉलीवुड के दमदार एक्टर विक्की कौशल सोमवार (16 मई) को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर की पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने न्यूयॉर्क से खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में कपल का प्यार देखते ही बन रहा है. बीते दिन भी कपल ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें साझा की थीं.
कैटरीना कैफ ने सोमवार को पति विक्की कौशल को जन्मदिन की बधाई बड़े ही रोमांटिक अंदाज में दी हैं. उन्होंने पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'न्यूयॉर्क वाला बर्थडे, बिल्कुल साधारण, आपने सब चीजें आसान कर दीं'.
वहीं, पत्नी कैटरीना कैफ की इन तस्वीरों पर विक्की कौशल ने कमेंट कर लिखा है, 'शादीशुदा वाला बर्थडे'. वहीं, कपल के फैंस और सेलेब्स इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले भी कैटरीना और विक्की अमेरिका से अपनी कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं. जहां कपल प्रियंका चोपड़ा के रेस्टोरेंट पर भी पहुंचा था. इस बीच कैटरीना ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें एक्ट्रेस स्पोर्ट्स खेलती दिख रही थीं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'ए वेरी अमेरिकन सैटरडे.' दूसरी ओर विक्की अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ मिल रहे थे. फिल्म 'उरी' एक्टर ने अपने दोस्तों के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'बैच 2005'.
बता दें कि विक्की कौशल इंजीनियरिंग के दिनों से अपने दोस्तों के साथ घूमते रहते हैं. एक्टर ने मुंबई के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में ग्रेजुएशन किया है.
बात वर्क फ्रंट की करें तो विक्की और कैटरीना दोनों के पास एक दिलचस्प फिल्म लाइनअप है. 'गोविंदा नाम मेरा' में विक्की कौशल भूमी पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे. उनके पास सारा अली खान अभिनीत लक्ष्मण उटेकर की एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है. इसके साथ ही विक्की मेघना गुलजार के 'सैम बहादुर' में भी दिखाई देंगे.
ये भी पढे़ं : पैंटसूट पहन श्वेता तिवारी बनीं 'क्वीन ऑफ ब्यूटी', तस्वीरें देख फैंस बोले- आपका जवाब नहीं मैडम