ETV Bharat / entertainment

'भूल-भुलैया-2' स्टार कार्तिक आर्यन हुए कोरोना संक्रमित, बोले- सब कुछ पॉजिटिव हो रहा है - कार्तिक आर्यन न्यूज़

एक्टर कार्तिक आर्यन कोरोना संक्रमित हो गये हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है.

Kartik Aaryan
Kartik Aaryan
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 4:19 PM IST

हैदराबाद: फिल्म 'भूल-भुलैया-2' की कामयाबी का जश्न मना रहे एक्टर कार्तिक आर्यन कोरोना संक्रमित हो गये हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि मार्च 2021 में भी एक्टर कोरोना संक्रमित हुए थे. इसकी जानकारी भी एक्टर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी. कार्तिक की आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म 'भूल-भुलैया-2' ने कमाई के रिकॉर्ड बनाए हैं और अब फिल्म 100 करोड़ के बाद 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के करीब है.

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'भूल-भुलैया-2' ने दूसरे हफ्ते में घरेलू बॉक्स पर कमाई का शतक लगा दिया था. अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म 'भूल-भुलैया-2' 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

कार्तिक आर्यन की यह पहली फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही फिल्म इस साल (2022) की पांचवीं ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म से कार्तिक अब 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गये हैं.

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई

बता दें, फिल्म देश में करीब 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार (20 मई) को 14.11 करोड़ रुपये कमाई की थी और इसी के साथ फिल्म इस साल ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई.

वहीं, शनिवार (21 मई) को 18.34 करोड़ रुपये, रविवार (22 मई) को 23.51 करोड़ रुपये, सोमवार (23 मई) को 10.75 करोड़ रुपये, मंगलवार (24 मई) को 9.56 करोड़ रुपये, बुधवार (25 मई) को 8.51 करोड़ रुपये और गुरुवार (26 मई) को 7.57 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की. शुक्रवार (27 मई) को इतने करोड़ की कमाई कर फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई. अब फिल्म की कुल कुमाई 141 करोड़ रुपये हो गई है. इस वीकेंड फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

ये भी पढे़ं : इस डायरेक्टर से यामी गौतम ने रचाई थी गुपचुप शादी, आज मना रहीं पहली सालगिरह, देखें तस्वीरें

हैदराबाद: फिल्म 'भूल-भुलैया-2' की कामयाबी का जश्न मना रहे एक्टर कार्तिक आर्यन कोरोना संक्रमित हो गये हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि मार्च 2021 में भी एक्टर कोरोना संक्रमित हुए थे. इसकी जानकारी भी एक्टर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी. कार्तिक की आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म 'भूल-भुलैया-2' ने कमाई के रिकॉर्ड बनाए हैं और अब फिल्म 100 करोड़ के बाद 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के करीब है.

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'भूल-भुलैया-2' ने दूसरे हफ्ते में घरेलू बॉक्स पर कमाई का शतक लगा दिया था. अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म 'भूल-भुलैया-2' 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

कार्तिक आर्यन की यह पहली फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही फिल्म इस साल (2022) की पांचवीं ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म से कार्तिक अब 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गये हैं.

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई

बता दें, फिल्म देश में करीब 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार (20 मई) को 14.11 करोड़ रुपये कमाई की थी और इसी के साथ फिल्म इस साल ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई.

वहीं, शनिवार (21 मई) को 18.34 करोड़ रुपये, रविवार (22 मई) को 23.51 करोड़ रुपये, सोमवार (23 मई) को 10.75 करोड़ रुपये, मंगलवार (24 मई) को 9.56 करोड़ रुपये, बुधवार (25 मई) को 8.51 करोड़ रुपये और गुरुवार (26 मई) को 7.57 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की. शुक्रवार (27 मई) को इतने करोड़ की कमाई कर फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई. अब फिल्म की कुल कुमाई 141 करोड़ रुपये हो गई है. इस वीकेंड फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

ये भी पढे़ं : इस डायरेक्टर से यामी गौतम ने रचाई थी गुपचुप शादी, आज मना रहीं पहली सालगिरह, देखें तस्वीरें

Last Updated : Jun 4, 2022, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.