हैदराबाद : 'भूल-भुलैया-2' की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन का सितारा बुलंदियों पर है. एक्टर को एक के बाद एक फिल्म मिल रही है और साथ ही उनके पास विज्ञापनों की झड़ी लग गई है. अब कार्तिक की साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर को शेयर कर कार्तिक ने रश्मिका को अपना पार्टनर बताया है.
कार्तिक आर्यन ने गुरुवार को चंद मिनट पहले ही रश्मिका मंदाना संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों एक-दूजे के काफी करीब खड़े हुए हैं. इस तस्वीर को शेयर कर कार्तिक आर्यन ने लिखा है, मिलिए मेरी वाउ पार्टनर से'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
क्या कार्तिक आर्यन और रश्मिका मंदाना किसी फिल्म के लिए साथ में आए हैं? क्या फैंस को यह खूबसूरत जोड़ी किसी प्रोजेक्ट में साथ देखने को मिलेगी? इस तस्वीर को देखकर अगर आपकी बेचैनी बढ़ गई है तो थोड़ा सा रिलेक्स कीजिए और हम आपके बताते हैं इस तस्वीर का क्या मतलब है.
दरअसल, इस खूबसूरत जोड़ी ने एक विज्ञापन के लिए साथ में काम किया है, जहां से एक्टर ने यह तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में कार्तिक आर्यन कॉफी कलर के कोट-पैंट और रश्मिका खूबसूरत पीच ड्रेस में दिख रही हैं.
आशिकी-3 में नजर आएगी ये जोड़ी?
बता दें, हाल ही में कार्तिक आर्यन को लेकर फिल्म 'आशिकी-3' का एलान किया गया है. अब मेकर्स को फिल्म की हीरोइन की तलाश है. आशिकी-3 की हीरोइन के लिए अब तक शहनाज गिल, कृति सेनन और श्रद्धा कपूर का नाम सामने आ चुका है.
लेकिन इस बीच एक नाम और है जो सबकी नजरों में चढ़ा हुआ है और वो है फिल्म 'पुष्पा' की श्रीवल्ली फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना. जी हां, सोशल मीडिया पर शोर है कि रश्मिका मंदाना को 'आशिकी-3' में कार्तिक आर्यन के अपोजिट कास्ट किया जाना चाहिए.
अगर ऐसा हुआ तो फिल्म एक बड़ी हिट साबित हो सकती है. आपको क्या लगता है क्या आशिकी-3 के लिए कार्तिक-रश्मिका की जोड़ी बेस्ट है या नहीं?
ये भी पढे़ं : कैमरे के सामने आलिया भट्ट पति के संवार रही थीं बाल, रणबीर कपूर ने झटक दिया हाथ, देखें वीडियो