ETV Bharat / entertainment

Kartik Aaryan की मां ने कैंसर से कैसे जीती थी जंग, आपको भी भावुक कर देगा एक्टर का पोस्ट - Kartik Aaryan Films

मां को कैंसर के बारे में एक्टर कार्तिक आर्यन को पता चला था. इसके बाद परिवार में अचानक से बड़ा तूफान आ गया था. उस समय परिवार में पैदा हुए हालात के बारे में एक्ट्रेस ने अपनी बातें शेयर की. पढ़ें पूरी खबर..

Kartik Aryan
एक्टर कार्तिक आर्यन
author img

By

Published : May 6, 2023, 12:40 PM IST

Updated : May 6, 2023, 2:01 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपनी मां के कैंसर से जंग के बारे में खुलकर बातें की. एक्टर ने बताया कि कैसे मां को कैंसर होने की जानकारी मिलते ही परिवार का माहौल अचानक से बदल गया. कार्तिक ने उस समय परिवार के माहौल के बारे में एक इमोशनल पोस्ट को सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी मां की 'इच्छाशक्ति' से बीमारी को मात देने के बारे में जानकारी दी.

परिवार के प्यार और समर्थन से बड़ी कोई महाशक्ति नहीं
एक्टर ने इंस्टाग्राम और टि्वटर पर अपनी मां के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'कुछ समय पहले इसी महीने के दौरान बिग सी - 'कैंसर' चुपके से घुस आया और हमारे परिवार के जीवन को तहस-नहस करने की कोशिश की. हम निराशा और बेबस थे. लेकिन मां ने इच्छाशक्ति और लचीलापन से इस बीमारी से अपने आप को बाहर निकाला. मां ने एक सैनिक की तरह हार न मानते हुए अपने आप को इस गंभीर बीमारी से बाहर निकाला. उनके इस रवैये और साहस के लिए धन्यवाद. उन्होंने अपनी पूरी ताकत के साथ मार्च किया और अंधेरे को जीत लिया. अंततः इसने हमें जो सिखाया और जो हमें हर दिन सिखाता रहता है, वह यह है कि आपके परिवार के प्यार और समर्थन से बड़ी कोई महाशक्ति नहीं है.

जैसे ही कार्तिक आर्यन ने अपनी मां के कैंसर के बारे में बात की, बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उन्हें प्यार से सराबोर करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. एकता कपूर ने टिप्पणी की, लव इमोजी के साथ उन्हें ढेर सारा प्यार दिया.' एक्टर अनुपम खेर ने जय माता दी लिखते हुए लव इमोजी शेयर किया. वहीं रोनित रॉय ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'भगवान भला करें. भगवान भला करे. जाको राखे सइयां मार सके ना कोई. प्रणाम, लव और मैम को शुभकामनाएं.' एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ​​​​और नूपुर सनन ने भी कमेंट सेक्शन में लव इमोजी को शेयर किया है.

ये भी पढ़ें-Kartik Aaryan: बॉडीगार्ड की शादी में पहुंचा 'शहजादा', न्यूलीवेड कपल संग Click की सेल्फी

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपनी मां के कैंसर से जंग के बारे में खुलकर बातें की. एक्टर ने बताया कि कैसे मां को कैंसर होने की जानकारी मिलते ही परिवार का माहौल अचानक से बदल गया. कार्तिक ने उस समय परिवार के माहौल के बारे में एक इमोशनल पोस्ट को सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी मां की 'इच्छाशक्ति' से बीमारी को मात देने के बारे में जानकारी दी.

परिवार के प्यार और समर्थन से बड़ी कोई महाशक्ति नहीं
एक्टर ने इंस्टाग्राम और टि्वटर पर अपनी मां के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'कुछ समय पहले इसी महीने के दौरान बिग सी - 'कैंसर' चुपके से घुस आया और हमारे परिवार के जीवन को तहस-नहस करने की कोशिश की. हम निराशा और बेबस थे. लेकिन मां ने इच्छाशक्ति और लचीलापन से इस बीमारी से अपने आप को बाहर निकाला. मां ने एक सैनिक की तरह हार न मानते हुए अपने आप को इस गंभीर बीमारी से बाहर निकाला. उनके इस रवैये और साहस के लिए धन्यवाद. उन्होंने अपनी पूरी ताकत के साथ मार्च किया और अंधेरे को जीत लिया. अंततः इसने हमें जो सिखाया और जो हमें हर दिन सिखाता रहता है, वह यह है कि आपके परिवार के प्यार और समर्थन से बड़ी कोई महाशक्ति नहीं है.

जैसे ही कार्तिक आर्यन ने अपनी मां के कैंसर के बारे में बात की, बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उन्हें प्यार से सराबोर करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. एकता कपूर ने टिप्पणी की, लव इमोजी के साथ उन्हें ढेर सारा प्यार दिया.' एक्टर अनुपम खेर ने जय माता दी लिखते हुए लव इमोजी शेयर किया. वहीं रोनित रॉय ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'भगवान भला करें. भगवान भला करे. जाको राखे सइयां मार सके ना कोई. प्रणाम, लव और मैम को शुभकामनाएं.' एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ​​​​और नूपुर सनन ने भी कमेंट सेक्शन में लव इमोजी को शेयर किया है.

ये भी पढ़ें-Kartik Aaryan: बॉडीगार्ड की शादी में पहुंचा 'शहजादा', न्यूलीवेड कपल संग Click की सेल्फी

Last Updated : May 6, 2023, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.