मुंबईः बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के सितारे बुलंद हैं. फिल्म डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiya 2 collection record) ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है. कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू स्टारर फिल्म ने साबित कर दिया कि भले ही फिल्म बनाते डायेक्टर हैं मगर स्टार को सफल तो दर्शक ही बनाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ कार्तिक और उनकी फिल्म के साथ. बता दें कि, कार्तिक आर्यन स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' देशभर में करीब 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म ने ओपनिंग डे से लेकर अब तक ताबड़तोड़ कमाई की है.
कार्तिक ने साल के सबसे बड़े पहले वीकएंड का रिकॉर्ड बनाया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर कार्तिक के वीकेंड को रॉकिंग बताया. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा 'भूल भुलैया-2' 55 करोड़ प्लस के साथ एक बड़ी उपलब्धि है. फिल्म की सफलता बीमार इंडस्ट्री के फेफड़ों में ऑक्सीजन डालने जैसा है. हिंदी फिल्में जहां 20 करोड़ से नीचे समाप्त हो रही हैं. ऐसे में कार्तिक आर्यन की फिल्म शुक्रवार 14.11 करोड़, शनिवार 18.34 करोड़, रविवार 23.51 करोड़ रही, वहीं अभी तक कुल 55.96 करोड़ का शानदार कलेक्शन रहा.
वहीं फिल्म 'भूल भुलैया 2' के विषय में बात करें तो फिल्म देखने को उत्सुक दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरता है. मनोरंजन से भरपूर फिल्म को देखने के लिए दर्शक परिवार के साथ सिनेमाघरों में अपनी सीट बुक करवा रहे हैं. साल 2007 में अक्षय कुमार स्टारर 'भूल भुलैया' रिलीज हुई थी. फिल्म के पहली भाग को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. अब इसी फिल्म की फ्रेचाइंजी 'भूल भुलैया 2' रिलीज हुई है. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. इसके अलावा फिल्म में संजय मिश्रा, तब्बू, राजपाल यादव भी अहम रोल में हैं.