ETV Bharat / entertainment

तेज बारिश में कार्तिक आर्यन ने जमकर खेला फुटबॉल, बोले- मेरी दो Fav चीजें एकसाथ - कार्तिक आर्यन इंस्टाग्राम अकाउंट

'भूल भुलैया 2' एक्टर कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मुंबई की तेज बारिश के बीच फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर कर उन्होंने मजेदार कैप्शन दिया है.

etv bharat
कार्तिक आर्यन
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 2:29 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 4:28 PM IST

मुंबईः 'भूल भुलैया 2' की बंपर सफलता से गदगद कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर मुंबई की भारी बारिश के बीच फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होते ही फैंस ने उनके कमेंट बॉक्स को प्रशंसा से भर दिया है. वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि मुंबई की तेज बारिश में फुटबॉल खेलने का वीडियो शेयर कर कार्तिक ने मजेदार कैप्शन दिया है.

उन्होंने लिखा- बारिश और फुटबॉल, मेरी दोनों पसंदीदा एक-साथ. वीडियो में कार्तिक ने ब्लू जर्सी पहन रखा है. उनके साथ एक पूरी टीम है, जिसमें वह इंजॉयमेंट के साथ फुटबॉल खेल रहे हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने कहा था कि टीम भले ही उनकी फिल्म 'भूल भुलैया-2' की व्यावसायिक सफलता को लेकर आश्वस्त थी, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में संभावनाओं को पुनर्जीवित करेगी और इतना बड़ा आंकड़ा पार करेगी. 20 मई को रिलीज और अनीस बज़्मी के निर्देशन में बनी फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

फिल्म में तब्बू, राजपाल यादव, कियारा आडवाणी और आर्यन द्वारा मनोरंजक कहानी और प्रदर्शन के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. भूषण कुमार के नेतृत्व वाली टी-सीरीज और सिने 1 स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म ने दुनिया भर में करीब 230.75 करोड़ रुपये की कमाई की है, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, हीरोपंती 2 और जर्सी जैसी बॉक्स ऑफिस पर निराश करने वाली फिल्मों के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी राहत है.वहीं, 'भूल भुलैया 2' की बंपर सफलता की खुशी में निर्माता भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन को एक पॉश ऑरेंज मैकलारेन लग्जरी कार गिफ्ट की थी. जो कि भारत की पहली जीटी लग्जरी कार है. हाल में इस लग्जरी कार के साथ कार्तिक को मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया था. जानकारी के अनुसार कार की कीमत 3.73 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें- भूल भुलैया-2 की बंपर सफलता पर बोले कार्तिक- जश्न मनाना बाकी है

मुंबईः 'भूल भुलैया 2' की बंपर सफलता से गदगद कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर मुंबई की भारी बारिश के बीच फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होते ही फैंस ने उनके कमेंट बॉक्स को प्रशंसा से भर दिया है. वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि मुंबई की तेज बारिश में फुटबॉल खेलने का वीडियो शेयर कर कार्तिक ने मजेदार कैप्शन दिया है.

उन्होंने लिखा- बारिश और फुटबॉल, मेरी दोनों पसंदीदा एक-साथ. वीडियो में कार्तिक ने ब्लू जर्सी पहन रखा है. उनके साथ एक पूरी टीम है, जिसमें वह इंजॉयमेंट के साथ फुटबॉल खेल रहे हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने कहा था कि टीम भले ही उनकी फिल्म 'भूल भुलैया-2' की व्यावसायिक सफलता को लेकर आश्वस्त थी, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में संभावनाओं को पुनर्जीवित करेगी और इतना बड़ा आंकड़ा पार करेगी. 20 मई को रिलीज और अनीस बज़्मी के निर्देशन में बनी फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

फिल्म में तब्बू, राजपाल यादव, कियारा आडवाणी और आर्यन द्वारा मनोरंजक कहानी और प्रदर्शन के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. भूषण कुमार के नेतृत्व वाली टी-सीरीज और सिने 1 स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म ने दुनिया भर में करीब 230.75 करोड़ रुपये की कमाई की है, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, हीरोपंती 2 और जर्सी जैसी बॉक्स ऑफिस पर निराश करने वाली फिल्मों के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी राहत है.वहीं, 'भूल भुलैया 2' की बंपर सफलता की खुशी में निर्माता भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन को एक पॉश ऑरेंज मैकलारेन लग्जरी कार गिफ्ट की थी. जो कि भारत की पहली जीटी लग्जरी कार है. हाल में इस लग्जरी कार के साथ कार्तिक को मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया था. जानकारी के अनुसार कार की कीमत 3.73 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें- भूल भुलैया-2 की बंपर सफलता पर बोले कार्तिक- जश्न मनाना बाकी है

Last Updated : Jul 2, 2022, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.