ETV Bharat / entertainment

Kargil Vijay Diwas: 'ये दिल मांगे मोर'...आपने देखी हैं 'कारगिल' पर बनी देशभक्ति से लबरेज ये फिल्में

आज का दिन देश के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है... कारगिल विजय दिवस. देश के वीरों ने हमें गर्व से भर देने वाला दिन गिफ्ट किया है. आज का दिन देश के जवानों को समर्पित है. ऐसे में आइए देखते हैं कारगिल युद्ध पर बनी फिल्मों को.

etv bharat
कारगिल
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 5:12 PM IST

मुंबई: हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और रहेगा'...देश के वीर सपूतों ने काली नजर से देखने वाले दुश्मनों को कई बार धूल चटाई है. डटकर लड़ना हो या अपनी देशभक्ति से उनकी आत्मा को परास्त करना हो, कारगिल युद्ध.. सिर्फ एक युद्ध नहीं, बल्कि भारतीय जवानों के साहस और जांबाजी का उदाहरण है, जिसे आज जानकर मन गर्व से भर जाता है और सीना 56 इंच का हो जाता है. 26 जुलाई 1999 में हुए भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध को देश कभी नहीं भूल सकता है. ऐसे में फिल्म जगत बहादुरी के किस्से को बड़े पर्दे पर उतारने में पीछे नहीं रहा है. आइए इस गौरवान्वित कर देने वाली फिल्मों को देखते हैं.

LOC कारगिल (2003)
'ऑपरेशन विजय' के नाम से फेमस विजय दिवस पर 2003 में 'एल ओ सी कारगिल' फिल्म बनी थी. अजय देवगन, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, सैफ अली खान और सुनील शेट्टी समेत मल्टी स्टारर फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

धूप (2003)
संजय कपूर, गुल पनाग, ओम पुरी और रेवती स्टारर फिल्म, कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के जीवन संघर्षों पर बनी है. 'धूप' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

लक्ष्य (2004)
ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'लक्ष्य' में कारगिल युद्ध को दिखाया गया था. फिल्म को बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था.

टैंगो चार्ली (2005)
कारगिल युद्ध पर बेस्ड फिल्म टैंगो चार्ली को कैसे भूला जा सकता है. फिल्म में अजय देवगन, बॉबी देओल और संजय दत्त लीड रोल में थे.

मौसम (2011)
शाहिद कपूर और सोनम कपूर स्टारर फिल्म मौसम एक लव स्टोरी थी. मगर फिल्म में यह खूबसूरती से यह दिखाया गया है कि जब एक सैनिक की सगाई उस लड़की से हो जाती है, जिसे वह बहुत पसंद करता है मगर कारगिल युद्ध छिड़ जाता है और उसे बॉर्डर पर बुला लिया जाता है. फिल्म की खूबसूरती को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.

शेरशाह (2021)
पाकिस्तानी घुसपैठियों पर कहर बनकर टूटे भारतीय सेना के शेरशाह शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता पर बनी फिल्म शेरशाह देखकर मन देशभक्ति से भर जाएगा. युद्ध के दौरान उन्हें कोड नेम शेरशाह दिया गया था. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. 'ये दिल मांगे मोर' लाइन बहुत फेमस हुआ था.

यह भी पढ़ें- पति रणबीर कपूर के गाने 'चन्ना मेरेया' पर मस्त होकर नाचीं प्रेग्नेंट आलिया भट्ट, वीडियो हुआ वायरल

मुंबई: हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और रहेगा'...देश के वीर सपूतों ने काली नजर से देखने वाले दुश्मनों को कई बार धूल चटाई है. डटकर लड़ना हो या अपनी देशभक्ति से उनकी आत्मा को परास्त करना हो, कारगिल युद्ध.. सिर्फ एक युद्ध नहीं, बल्कि भारतीय जवानों के साहस और जांबाजी का उदाहरण है, जिसे आज जानकर मन गर्व से भर जाता है और सीना 56 इंच का हो जाता है. 26 जुलाई 1999 में हुए भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध को देश कभी नहीं भूल सकता है. ऐसे में फिल्म जगत बहादुरी के किस्से को बड़े पर्दे पर उतारने में पीछे नहीं रहा है. आइए इस गौरवान्वित कर देने वाली फिल्मों को देखते हैं.

LOC कारगिल (2003)
'ऑपरेशन विजय' के नाम से फेमस विजय दिवस पर 2003 में 'एल ओ सी कारगिल' फिल्म बनी थी. अजय देवगन, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, सैफ अली खान और सुनील शेट्टी समेत मल्टी स्टारर फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

धूप (2003)
संजय कपूर, गुल पनाग, ओम पुरी और रेवती स्टारर फिल्म, कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के जीवन संघर्षों पर बनी है. 'धूप' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

लक्ष्य (2004)
ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'लक्ष्य' में कारगिल युद्ध को दिखाया गया था. फिल्म को बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था.

टैंगो चार्ली (2005)
कारगिल युद्ध पर बेस्ड फिल्म टैंगो चार्ली को कैसे भूला जा सकता है. फिल्म में अजय देवगन, बॉबी देओल और संजय दत्त लीड रोल में थे.

मौसम (2011)
शाहिद कपूर और सोनम कपूर स्टारर फिल्म मौसम एक लव स्टोरी थी. मगर फिल्म में यह खूबसूरती से यह दिखाया गया है कि जब एक सैनिक की सगाई उस लड़की से हो जाती है, जिसे वह बहुत पसंद करता है मगर कारगिल युद्ध छिड़ जाता है और उसे बॉर्डर पर बुला लिया जाता है. फिल्म की खूबसूरती को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.

शेरशाह (2021)
पाकिस्तानी घुसपैठियों पर कहर बनकर टूटे भारतीय सेना के शेरशाह शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता पर बनी फिल्म शेरशाह देखकर मन देशभक्ति से भर जाएगा. युद्ध के दौरान उन्हें कोड नेम शेरशाह दिया गया था. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. 'ये दिल मांगे मोर' लाइन बहुत फेमस हुआ था.

यह भी पढ़ें- पति रणबीर कपूर के गाने 'चन्ना मेरेया' पर मस्त होकर नाचीं प्रेग्नेंट आलिया भट्ट, वीडियो हुआ वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.