मुंबई: बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ, करण जौहर द्वारा निर्देशित स्क्रू ढीला' में जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. निर्माताओं ने सोमवार को एक एक्शन से भरपूर वीडियो के साथ फिल्म की घोषणा की. टाइगर ने अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, जिसमें वह लीड रोल में नजर आएंगे. एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में टाइगर के अपोजिट फिल्म 'पुष्पा' स्टार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
टाइगर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'स्क्रू ढीला' का वीडियो शेयर कर लिखा, 'पंच हैं टाइट, पर इसका #स्क्रू ढीला है! आपके लिए एक एक्शन से भरपूर एंटरटेनर लेकर आ रहे हैं.' एक्टर द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन को भर दिया. यूजर्स ने पूछा- "रश्मिका मंदाना कहां है?'
बता दें कि फिल्म में रश्मिका की कास्टिंग को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. निर्माता जल्द ही उनके ऑन-बोर्ड आने के बारे में डिटेल्स की घोषणा कर सकते हैं. 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'धड़क' जैसी फिल्में दे चुके खेतान के साथ श्रॉफ का यह पहला प्रोजेक्ट होगा. वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रॉफ को पिछली बार 'हीरोपंती 2' में देखा गया था और वह इस साल के अंत में रिलीज होने वाली 'गणपथ' में भी नजर आएंगे.