मुंबई : फिल्म मेकर करण जौहर हाल ही में अपने के पुराने क्लिप को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. क्लिप में करण ने खुद कबूल किया है कि वह अनुष्का शर्मा के करियर को खत्म कर देना चाहते थे. वहीं, बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने भी यह खुलासा किया था कि उन्हें बॉलीवुड में दरकिनार किया जा रहा था. उधर, इंटरव्यू का पुराना क्लिप वायरल होने के बाद फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री सहित कई हस्तियों का हुजूम उमड़ पड़ा. कंगना रनौत और अन्य लोगों ने फिल्म मेकर की आलोचना करते हुए वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. इन विवादों के बीच करण जौहर ने चुप्पी तोड़ी है.
अनुष्का और प्रियंका के करियर को बर्बाद करने के आरोपों के बीच करण जौहर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक हाइड नोट स्टोरी शेयर की है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कलंक फिल्म मेकर ने भारी शब्दों में कविता लिखते हुए कहा है, 'लगा लो इल्ज़ाम, हम झुकने वालों में से नहीं, झूठ का बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं, जितना नीचे दिखाओगे, जितने आरोप लगाओगे, हम गिरने वालों में से नहीं, हमारा करम हमारी विजय है, आप उठा लो तलवार, हम मरने वालों में से नहीं.'.
वायरल वीडियो में करण जौहर ने 2008 में सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में अनुष्का शर्मा के बॉलीवुड डेब्यू को खराब करने की कोशिश करने की बात स्वीकार थी. यह क्लिप करण की 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज से एक हफ्ते पहले की है, जिसमें अनुष्का के साथ रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. वीडियो में बाद में करण जौहर ने अनुष्का शर्मा से माफी मांगी.
यह भी पढ़ें : Karan Johar : अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करना चाहते थे करण जौहर, पढ़ें फिल्ममेकर का कबूलनामा