ETV Bharat / entertainment

करण जौहर का एलान, सिनेमाघर नहीं OTT पर रिलीज होगी विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' - करण जौहर गोविंदा नाम मेरा

करण जौहर ने एक वीडियो के जरिए एलान किया है कि विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म गोविंदा नाम मेरा सिनेमाघरों में नहीं ब्लकि ओटीटी पर रिलीज होगी.

करण जौहर का एलान
करण जौहर का एलान
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 12:55 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने होम प्रोडक्शन में बनने वाली विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' पर सिनेप्रेमियों को बड़ा अपडेट दिया है. करण जौहर ने उन अटकलों पर बड़ी जानकारी दी है, जिसमें कहा जा रहा था कि फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' सिनेमाघर नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी. करण ने फिल्म के लीड एक्टर विक्की कौशल संग एक वीडियो शेयर किया है, लेकिन यह नहीं बताया कि वह फिल्म कब रिलीज होगी.

करण जौहर का एलान

करण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'देवियों एवं सज्जनों, विक्की कौशल को लगता है चुन लिया है…#FunVicky! कमर कस लें, आप इस राइड को मिस नहीं करना चाहेंगे. #GovindaNaamMera जल्द ही आ रही है, केवल Disney+ Hotstar पर. #गोविंदानाममेराऑनहॉटस्टार”. गौरतलब है कि ये फिल्म धमाकेदार फैमिली ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें दर्शकों को एक बार फिर से पति-पत्नी और वो का चक्कर दिखाई देगा, जैसा कि 'हीरो नंबर वन' एक्टर गोविंदा की फिल्मों में देखा गया है.

करण-विक्की का फनी वीडियो

करण ने जो वीडियो शेयर किया है, इसमें वह विक्की कौशल संग जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं. साथ ही दोनों की बातें काफी चटपटी और अटपटी भी हैं. इस वीडियो की शुरुआत में करण और विक्की हंसते हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद करण एक्टर विक्की की तारीफ कर यह कहते सुनाई देते हैं कि अरे विक्की तुम तो वाकई में सच में एंटरटेनर फायर क्रैकर हो यार, लेकिन फिल्मों में हमेशा इंटेंस ना कभी फ्रीडम फाइटर, तो कभी कमांडो ..दुख तेरा खत्म नहीं होता? करण की बातें सुनकर विक्की कबूल करते हैं हां वह काफी इटेंस सीरियस वाली फिल्में करते हैं लेकिन एक रेंज हैं.’

करण ने दी विक्की को यह बड़ी सलाह

इसके बाद वीडियो में आगे करण जौहर एक्टर विक्की के रेंज वाले जवाब पर कहते हैं कि अब तुम स्टार हो विक्की और अब लोग तुम्हें देखना पसंद करते हैं और तुम्हें अब कुछ एंटरटेनर और मसालेदार फिल्में करनी चाहिए. करण की इस सलाह पर विक्की कहते हैं मैं और मसालेदार फिल्में'. फिल्म करण कहते हैं कि हां केवल तुम, इसके बाद करण कहते हैं कि मसाला फिल्में भी काफी रेंज में हैं, एक्शन, कॉमेडी डांस मैंने तुम्हारे लिए कुछ फन रखा है विक्की. करण की बातें सुन विक्की थोड़े से नर्वस होते हुए उनकी बातों पर हामी भर देते हैं. इसके बाद करण एक्टर विक्की को फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' मेरा ऑफर करते हैं.

ये भी पढे़ं : कुछ ऐसा होगा आलिया-रणबीर की बेटी नाम, जानकर दादी नीतू सिंह भी हुईं इमोशनल

हैदराबाद : बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने होम प्रोडक्शन में बनने वाली विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' पर सिनेप्रेमियों को बड़ा अपडेट दिया है. करण जौहर ने उन अटकलों पर बड़ी जानकारी दी है, जिसमें कहा जा रहा था कि फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' सिनेमाघर नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी. करण ने फिल्म के लीड एक्टर विक्की कौशल संग एक वीडियो शेयर किया है, लेकिन यह नहीं बताया कि वह फिल्म कब रिलीज होगी.

करण जौहर का एलान

करण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'देवियों एवं सज्जनों, विक्की कौशल को लगता है चुन लिया है…#FunVicky! कमर कस लें, आप इस राइड को मिस नहीं करना चाहेंगे. #GovindaNaamMera जल्द ही आ रही है, केवल Disney+ Hotstar पर. #गोविंदानाममेराऑनहॉटस्टार”. गौरतलब है कि ये फिल्म धमाकेदार फैमिली ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें दर्शकों को एक बार फिर से पति-पत्नी और वो का चक्कर दिखाई देगा, जैसा कि 'हीरो नंबर वन' एक्टर गोविंदा की फिल्मों में देखा गया है.

करण-विक्की का फनी वीडियो

करण ने जो वीडियो शेयर किया है, इसमें वह विक्की कौशल संग जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं. साथ ही दोनों की बातें काफी चटपटी और अटपटी भी हैं. इस वीडियो की शुरुआत में करण और विक्की हंसते हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद करण एक्टर विक्की की तारीफ कर यह कहते सुनाई देते हैं कि अरे विक्की तुम तो वाकई में सच में एंटरटेनर फायर क्रैकर हो यार, लेकिन फिल्मों में हमेशा इंटेंस ना कभी फ्रीडम फाइटर, तो कभी कमांडो ..दुख तेरा खत्म नहीं होता? करण की बातें सुनकर विक्की कबूल करते हैं हां वह काफी इटेंस सीरियस वाली फिल्में करते हैं लेकिन एक रेंज हैं.’

करण ने दी विक्की को यह बड़ी सलाह

इसके बाद वीडियो में आगे करण जौहर एक्टर विक्की के रेंज वाले जवाब पर कहते हैं कि अब तुम स्टार हो विक्की और अब लोग तुम्हें देखना पसंद करते हैं और तुम्हें अब कुछ एंटरटेनर और मसालेदार फिल्में करनी चाहिए. करण की इस सलाह पर विक्की कहते हैं मैं और मसालेदार फिल्में'. फिल्म करण कहते हैं कि हां केवल तुम, इसके बाद करण कहते हैं कि मसाला फिल्में भी काफी रेंज में हैं, एक्शन, कॉमेडी डांस मैंने तुम्हारे लिए कुछ फन रखा है विक्की. करण की बातें सुन विक्की थोड़े से नर्वस होते हुए उनकी बातों पर हामी भर देते हैं. इसके बाद करण एक्टर विक्की को फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' मेरा ऑफर करते हैं.

ये भी पढे़ं : कुछ ऐसा होगा आलिया-रणबीर की बेटी नाम, जानकर दादी नीतू सिंह भी हुईं इमोशनल

Last Updated : Nov 16, 2022, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.