हैदराबाद : कन्नड़ सिनेमा की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल कांतारा तो सभी को याद होगी. फिल्म के दूसरे पार्ट का एलान हो चुका है, जोकि कांतारा का प्रीक्वल है. आपने जो कांतारा देखी वो असल में फिल्म का दूसरा पार्ट था. अब कांतारा के प्रीक्वल पर काम कर चल रहा है. कांतारा प्रीक्वल के मेकर्स ने उन लोगों को सुहनरा मौका दिया है, जो एक्टिंग करने के शौकिन हैं और जा चाहते हैं कि उन्हें काम दिखाने का मौका मिले. अब कांतारा के मेकर्स फिल्म कांतारा के प्रीक्वल के लिए कुछ लोगों की तलाश कर रहे हैं. इसके लिए ऑडिशन हो रहे हैं.
कैसे करें अप्लाई
बता दें, कांतारा के मेकर्स होम्बले फिल्म्स है, जिन्होंने आज 12 दिसंबर को एलान किया है, उन्हें फिल्म के लिए कुछ स्टारकास्ट की जरुरत है. इसके लिए उन्होंने पुरुष के लिए 30 से 60 साल और महिला के लिए 18 से 60 साल की उम्र तय की है. अगर आपके अंदर एक्टिंग का भूत सवार है और आप चाहते हैं कि आपको जल्द से जल्द फिल्म में काम करने का मौका मिले तो आप https://www.kantara.film पर जाकर अपना प्रोफाइल अपलोड कर दें. बता दें, कांतार चैप्टर 1 के लिए ऑडिशन ओपन होगा चुके हैं. शॉर्टलिस्टेड लोगों को ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा.
बता दें, ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म 'कांतारा' के प्रीक्वस से हाल ही में टीजर और फर्स्ट लुक आउट हुआ था. टीजर ने एक बार फिर दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. कांतारा साल 2022 में रिलीज हुई थी, जिसका बजट महज 16 करोड़ है और फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.