ETV Bharat / entertainment

Kannada Bigg Boss : आ गई कन्नड़ बिग बॉस की डेट! यहां कंटेस्टेंट लिस्ट

कन्नड़ बिग बॉस शो, 8 अगस्त से शुरू होने वाला है. इस बार शो में कुल 17 प्रतियोगियों की एंट्री होने वाली है. यहां देखें लिस्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 10:04 PM IST

हैदराबाद: कन्नड़ बिग बॉस गेम 8 अगस्त से शुरू होगा. 'चार्ली' समेत 17 प्रतियोगियों की इस बार बिग बॉस हाउस में एंट्री होगी. अभिनय चक्रवर्ती किच्चा सुदीप द्वारा होस्ट किया जाने वाला लोकप्रिय कन्नड़ रियलिटी शो बिग बॉस का 10वां सीजन कुछ ही दिनों में शुरू होने के लिए तैयार है. पिछला नौ सीजन सफलतापूर्वक पूरा कर चुका बिग बॉस अब 10वें सीजन में प्रवेश करने को तैयार हैं और दर्शक उतने ही एक्साइटेड हैं.

बता दें कि प्रोमो को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. किच्चा सुदीप, कलर्स कन्नड़ चैनल के प्रमुख प्रशांत नायक और बिग बॉस शो के निर्देशक प्रकाश ने आज मीडिया के सामने शो की विशेषता के बारे में कई विचार साझा किए. होस्ट सुदीप इस बार नए रूप में बिग बॉस में चमकते नजर आएंगे. बिग बॉस सीजन 10 'चार्ली' सहित कुल 17 प्रतियोगियों के साथ 8 अक्टूबर को हैप्पी बिग बॉस की थीम पर भव्य लॉन्च किया जाएगा. इस बार बिग बॉस 12 हजार वर्ग फीट की जगह पर होगा.

प्रशांत नायक ने बताया कि इसके लिए 4 महीने तक नए घर का डिजाइन तैयार किया गया है.बिग बॉस शो स्क्रिप्टेड नहीं है और हमारा प्लान सिर्फ प्रतियोगियों को दिया गया टास्क है. अगर यह स्क्रिप्टेड होता तो हम खुद ही बता देते कि दिया गया टास्क किसने जीता. घर के अंदर प्रतियोगियों द्वारा खेले जाने वाले सभी खेल उनके निजी हैं. किसी ने बताया नहीं. वीकेंड में मैं जो बातें कहता हूं उनमें से कुछ स्क्रिप्टेड होती हैं मगर सब कुछ वैसा नहीं है. हम प्रतियोगियों से पूछने के लिए पहले से कुछ प्रश्न तैयार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 21 Hanuman Temples : चमत्कारी है कानपुर का पनकी हनुमान मंदिर! अनुपम खेर ने बताया इतिहास और महत्व

हैदराबाद: कन्नड़ बिग बॉस गेम 8 अगस्त से शुरू होगा. 'चार्ली' समेत 17 प्रतियोगियों की इस बार बिग बॉस हाउस में एंट्री होगी. अभिनय चक्रवर्ती किच्चा सुदीप द्वारा होस्ट किया जाने वाला लोकप्रिय कन्नड़ रियलिटी शो बिग बॉस का 10वां सीजन कुछ ही दिनों में शुरू होने के लिए तैयार है. पिछला नौ सीजन सफलतापूर्वक पूरा कर चुका बिग बॉस अब 10वें सीजन में प्रवेश करने को तैयार हैं और दर्शक उतने ही एक्साइटेड हैं.

बता दें कि प्रोमो को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. किच्चा सुदीप, कलर्स कन्नड़ चैनल के प्रमुख प्रशांत नायक और बिग बॉस शो के निर्देशक प्रकाश ने आज मीडिया के सामने शो की विशेषता के बारे में कई विचार साझा किए. होस्ट सुदीप इस बार नए रूप में बिग बॉस में चमकते नजर आएंगे. बिग बॉस सीजन 10 'चार्ली' सहित कुल 17 प्रतियोगियों के साथ 8 अक्टूबर को हैप्पी बिग बॉस की थीम पर भव्य लॉन्च किया जाएगा. इस बार बिग बॉस 12 हजार वर्ग फीट की जगह पर होगा.

प्रशांत नायक ने बताया कि इसके लिए 4 महीने तक नए घर का डिजाइन तैयार किया गया है.बिग बॉस शो स्क्रिप्टेड नहीं है और हमारा प्लान सिर्फ प्रतियोगियों को दिया गया टास्क है. अगर यह स्क्रिप्टेड होता तो हम खुद ही बता देते कि दिया गया टास्क किसने जीता. घर के अंदर प्रतियोगियों द्वारा खेले जाने वाले सभी खेल उनके निजी हैं. किसी ने बताया नहीं. वीकेंड में मैं जो बातें कहता हूं उनमें से कुछ स्क्रिप्टेड होती हैं मगर सब कुछ वैसा नहीं है. हम प्रतियोगियों से पूछने के लिए पहले से कुछ प्रश्न तैयार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 21 Hanuman Temples : चमत्कारी है कानपुर का पनकी हनुमान मंदिर! अनुपम खेर ने बताया इतिहास और महत्व
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.