मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत चाहती हैं कि कोई उन्हें 'एक्शन फिल्म' में कास्ट करे. उन्होंने कहा कि अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ उनकी जोड़ी अच्छी लगती है. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फैशन शो का एक वीडियो पोस्ट किया, जहां अभिनेत्री और विद्युत शो स्टॉपर थे.
वीडियो पर कंगना ने लिखा, 'अच्छी जोड़ी... किसी को हमें एक्शन फिल्म में कास्ट करना चाहिए.' विद्युत ने 2011 में 'फोर्स' से डेब्यू किया था. वह कलारीपयट्टू का अभ्यास भी करते हैं. उन्हें 2012 और 2013 में एक मीडिया लिस्ट में भारत के शीर्ष 10 'मोस्ट डिजायरेबल मेन' की सूची में स्थान मिला.
2012 में, पीपुल मैगजीन इंडिया ने उन्हें सबसे सेक्सी पुरुषों में श्रेणी में रखा था. 2020 में, उन्हें व्लादिमीर पुतिन और बेयर ग्रिल्स के साथ ''द वर्ल्ड लिस्ट ऑफ 10 पीपल यू डोंट हैव टू मेस विद'' में नामित किया गया था. उनकी आगामी फिल्म 'क्रैक-जीतेगा तो जिएगा' एक एक्सट्रीम स्पोर्ट्स फिल्म है. आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित यह फिल्म दो भाइयों पर आधारित है जो जीतने के लिए साहसी स्टंट करने को भी तैयार हैं.
वहीं, कंगना रनौत 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी. जिसमें कंगना रनौत ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है, फिल्म 1975 के आपातकाल पर बेस्ड है. फिल्म में दिवंगत सतीश कौशिक के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कंगना के पास 'तेजस' भी है, जिसमें वह एक फाइटर पायलट का किरदार निभाती नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास 'चंद्रमुखी 2' भी है.
(आईएएनएस)