ETV Bharat / entertainment

WATCH : काजोल ने मुंहबोले 'दामाद' संग काटा 49वें बर्थडे का केक, वायरल हुआ वीडियो देखें - Kajol and vatsal sheth birthday

90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस काजोल के बर्थडे सेलिब्रेशन का पहला वीडियो सामने आया है. काजोल ने अपने मुंहबोले 'दामाद' संग केक काटा है, देखें वीडियो

Kajol
काजोल बर्थडे
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 11:11 AM IST

Updated : Aug 7, 2023, 11:27 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल 49 साल की हो गई हैं. काजोल ने बीती 5 अगस्त को फैमिली और फ्रेंड्स संग अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इससे पहले काजोल को सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश करने का तांता लगा रहा. वहीं, एक्ट्रेस के स्टार हसबैंड अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पत्नी को जन्मदिन की ढेरों बधाई दी थी. अब काजोल के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में काजोल अपने मुंहबोले 'दामाद' और एक्टर वत्सल सेठ संग 49वें बर्थडे का केक काटती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में काजोल की मां और गुजरे जमाने की एक्ट्रेस तनुजा भी दिख रही हैं. बता दें, वत्सल ने भी बीती 5 अगस्त को अपना 43वां जन्मदिन मनाया था.

काजोल ने बर्थडे पर की जमकर मस्ती

सामने आया वीडियो काजोल की एक फ्रैंड ने शेयर किया है, जिसमें काजोल और वत्सल सेठ केक के सामने बैठे हैं. काजोल के पीछे उनकी मां तनुजा और सासू मां वीना देवगन बैठी हुई हैं, वहीं, सबसे पीछे नीले कपड़े पहने अजय देवगन दोस्त और रिश्तेदारों के बीच खड़े हैं. वहीं, काजोल और वत्सल ने एक साथ केक काटा और जमकर चिल किया.

काजोल का बर्थडे केक

इससे पहले काजोल ने अपने बर्थडे का केक का फोटो शेयर कर लिखा था, 'यह कमरा और यह दिन बहुत प्यारा है, हंसी, आशीर्वाद और उन सभी अच्छी चीजों से भरा हुआ था, जिनका मैं नाम भी नहीं ले सकती.. मैं बस इतना कह सकती हूं कि मैं धन्य हूं. मुझे प्यार करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. मैंने इसे कल महसूस किया.. मेरे दोस्तों और परिवार से लेकर मेरे सुपर फैंस तक.. आपको फिर से प्यार.. #जन्मदिन #केकिंगिटअप #लवस्टैटस #सोग्रेटफुल".

ये भी पढे़ं : HBD Kajol : स्टार वाइफ काजोल को बर्थडे विश कर बोले अजय देवगन, 'तारीफ करूं क्या तेरी', एक्टर का पोस्ट वायरल

हैदराबाद : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल 49 साल की हो गई हैं. काजोल ने बीती 5 अगस्त को फैमिली और फ्रेंड्स संग अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इससे पहले काजोल को सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश करने का तांता लगा रहा. वहीं, एक्ट्रेस के स्टार हसबैंड अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पत्नी को जन्मदिन की ढेरों बधाई दी थी. अब काजोल के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में काजोल अपने मुंहबोले 'दामाद' और एक्टर वत्सल सेठ संग 49वें बर्थडे का केक काटती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में काजोल की मां और गुजरे जमाने की एक्ट्रेस तनुजा भी दिख रही हैं. बता दें, वत्सल ने भी बीती 5 अगस्त को अपना 43वां जन्मदिन मनाया था.

काजोल ने बर्थडे पर की जमकर मस्ती

सामने आया वीडियो काजोल की एक फ्रैंड ने शेयर किया है, जिसमें काजोल और वत्सल सेठ केक के सामने बैठे हैं. काजोल के पीछे उनकी मां तनुजा और सासू मां वीना देवगन बैठी हुई हैं, वहीं, सबसे पीछे नीले कपड़े पहने अजय देवगन दोस्त और रिश्तेदारों के बीच खड़े हैं. वहीं, काजोल और वत्सल ने एक साथ केक काटा और जमकर चिल किया.

काजोल का बर्थडे केक

इससे पहले काजोल ने अपने बर्थडे का केक का फोटो शेयर कर लिखा था, 'यह कमरा और यह दिन बहुत प्यारा है, हंसी, आशीर्वाद और उन सभी अच्छी चीजों से भरा हुआ था, जिनका मैं नाम भी नहीं ले सकती.. मैं बस इतना कह सकती हूं कि मैं धन्य हूं. मुझे प्यार करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. मैंने इसे कल महसूस किया.. मेरे दोस्तों और परिवार से लेकर मेरे सुपर फैंस तक.. आपको फिर से प्यार.. #जन्मदिन #केकिंगिटअप #लवस्टैटस #सोग्रेटफुल".

ये भी पढे़ं : HBD Kajol : स्टार वाइफ काजोल को बर्थडे विश कर बोले अजय देवगन, 'तारीफ करूं क्या तेरी', एक्टर का पोस्ट वायरल
Last Updated : Aug 7, 2023, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.