ETV Bharat / entertainment

'मदर्स डे' पर कविता कॉपी कर ट्रोल हुईं सिंघम गर्ल, यूजर्स बोले- ये सही नहीं - bollywood latest news

'मदर्स डे' के मौके पर अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां के लिए एक कविता पोस्ट की. 'डियर मॉम' कविता को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अभिनेत्री को जमकर ट्रोल किया. यूजर ने काजल अग्रवाल पर कविता चोरी कर पोस्ट करने का आरोप लगाया.

etv bharat
काजल अग्रवाल
author img

By

Published : May 9, 2022, 11:16 AM IST

मुंबईः फिल्म 'सिंघम' और 'स्पेशल 26' जैसी फिल्मों में काम करके बॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बनाने वालीं अभिनेत्री काजल अग्रवाल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. काजल अग्रवाल ने 'मदर्स डे' (8 मई) के मौके पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'डियर मॉम' कविता को शेयर किया था. वहीं, जब लोगों को काजल के इस पोस्ट के बारे में पता चला कि ये कविता उनकी लिखी नहीं बल्कि किसी और ने लिखी है और एक्ट्रेस ने उसे क्रेडिट नहीं दिया है तो लोगों ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जमकर आलोचना की.


बता दें कि काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 पेज की कविता को शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- "डियर मॉम, पास्ट में आपने मेरे लिए जो कुछ किया है, उसके लिए आपको धन्यवाद. अब मैं आपके दूसरे पक्ष से आमने-सामने आ गयी हूं. मेरे भीतर कुछ बदल गया है, माँ, मैं अब वही लड़की नहीं हूं. मैंने एक दहलीज को पार कर दूसरी दुनिया में कदम रखा है. ऐसा लगता है कि यहां की रोशनी अलग है, यहां मैं जो जानती थी सब बदल गया है.

एक्ट्रेस ने कविता के माध्यम से कई सवाल पूछे और कहा 'एक मां के लिए वक्त कैसे बदल जाता है, ' मॉम मैं रातों में जाग रही हूं, अंधेरे में अपने बच्चे को हिला रही हूं, सोच रही हूं, क्या तुमने मुझे भी इसी तरह पकड़ रखा था? मुझे दिल से लगाकर तुमने मुझे देखा? काश तुम बस ऐसे ही दिल के पास लगाए रहती? मेरी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना और क्या आपने सोचा कि मेरी आत्मा आप से ही है, आपने सोचा कि मेरा दिल भी आपका ही दिल था. अभिनेत्री ने कविता के माध्यम से कहा मां, क्या आपने कभी उस लड़की का शोक मनाया जो आप मां बनने से पहले थीं?

यह भी पढ़ें- अस्पताल से 100 दिन बाद घर लौटीं प्रियंका चोपड़ा की बेटी, सामने आई पहली तस्वीर

काजल ने कहा "मैं यह कहने में घबरा रही हूं. लेकिन, क्या ऐसे दिन थे जब आप 'मां' नहीं बनना चाहती थीं? मुझे पता है कि मैंने मातृत्व की राह में बहुत लंबी यात्रा नहीं कि है. फिर भी आपने मेरे लिए जो किया है, वह धीरे-धीरे समझ में आ रहा है.' मां, मैं उन प्यार भरे वक्त के लिए आपका तहे दिल से शुक्रियां अदा करती हूं, आपने अपना सब कुछ मेरे लिए कुर्बान कर दिया. आपने मेरे लिए अपनी ताकत, दिल और आंसू दे दिए. टूटी नींद को कंधा देने के लिए धन्यवाद और मेरे छोटे से सिर को सुकून देने के लिए धन्यवाद. दर्द में भी मुझे सुलाने को गाने के लिए धन्यवाद. आपने मुझे दूध पिलाया था. मुझे घंटों तक बाहों में हिलाने के लिए धन्यवाद'.


मॉम 'उन दिनों के लिए सॉरी जब मैंने आपसे जुबान लड़ाया. मेरे हर दिन के लिए धन्यवाद, मुझे आशा है कि हमने जो प्यार और खुशी शेयर की है, उसने इसे सार्थक बनाने में मदद की.' लाइफ में फिर से वो सबकुछ हो रहा है जो आपने मेरे लिए किया. मैं अब अपने बच्चे कि नर्स बन गई हूं. मैं उसकी देखभाल करती हूं, उसे लोरी सुनाकर सुलाती हूं जो आपने मेरे लिए गाए थे. 'ऐसा लगता है कि यह बच्चा एक उपहार है जो हमारे पास्ट को दिखा रहा है. मेरे लिए वो दिन विरासत की तरह हैं. जो मैंने हमेशा के लिए सहेज के लिए रख लिए हैं. धन्यवाद मां, मेरा दिल हमेशा से जानता था कि मुझे सबसे ज्यादा कोई प्यार कर सकता है तो वो आप थीं. आप थीं, आप थीं'.


सारा नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने काजल की पोस्ट पर आपत्ति जताई और कहा 'माई डियर मॉम' कविता की मूल कॉपी काजल अग्रवाल द्वारा ली गई है. मेरी कविता के कुछ शब्दों के साथ अदला-बदली की गई है. मुझे लगता है कि यह सही नहीं है'. वहीं, सोशल मीडिया पर ऑब्जेक्शन के बाद काजल ने अपनी कविता का संपादन किया और लेखिका सारा को इसका श्रेय दिया. हालांकि, काजल की पोस्ट पर आए कमेंट्स को बंद कर दिया गया है.

(एजेंसी)

मुंबईः फिल्म 'सिंघम' और 'स्पेशल 26' जैसी फिल्मों में काम करके बॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बनाने वालीं अभिनेत्री काजल अग्रवाल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. काजल अग्रवाल ने 'मदर्स डे' (8 मई) के मौके पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'डियर मॉम' कविता को शेयर किया था. वहीं, जब लोगों को काजल के इस पोस्ट के बारे में पता चला कि ये कविता उनकी लिखी नहीं बल्कि किसी और ने लिखी है और एक्ट्रेस ने उसे क्रेडिट नहीं दिया है तो लोगों ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जमकर आलोचना की.


बता दें कि काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 पेज की कविता को शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- "डियर मॉम, पास्ट में आपने मेरे लिए जो कुछ किया है, उसके लिए आपको धन्यवाद. अब मैं आपके दूसरे पक्ष से आमने-सामने आ गयी हूं. मेरे भीतर कुछ बदल गया है, माँ, मैं अब वही लड़की नहीं हूं. मैंने एक दहलीज को पार कर दूसरी दुनिया में कदम रखा है. ऐसा लगता है कि यहां की रोशनी अलग है, यहां मैं जो जानती थी सब बदल गया है.

एक्ट्रेस ने कविता के माध्यम से कई सवाल पूछे और कहा 'एक मां के लिए वक्त कैसे बदल जाता है, ' मॉम मैं रातों में जाग रही हूं, अंधेरे में अपने बच्चे को हिला रही हूं, सोच रही हूं, क्या तुमने मुझे भी इसी तरह पकड़ रखा था? मुझे दिल से लगाकर तुमने मुझे देखा? काश तुम बस ऐसे ही दिल के पास लगाए रहती? मेरी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना और क्या आपने सोचा कि मेरी आत्मा आप से ही है, आपने सोचा कि मेरा दिल भी आपका ही दिल था. अभिनेत्री ने कविता के माध्यम से कहा मां, क्या आपने कभी उस लड़की का शोक मनाया जो आप मां बनने से पहले थीं?

यह भी पढ़ें- अस्पताल से 100 दिन बाद घर लौटीं प्रियंका चोपड़ा की बेटी, सामने आई पहली तस्वीर

काजल ने कहा "मैं यह कहने में घबरा रही हूं. लेकिन, क्या ऐसे दिन थे जब आप 'मां' नहीं बनना चाहती थीं? मुझे पता है कि मैंने मातृत्व की राह में बहुत लंबी यात्रा नहीं कि है. फिर भी आपने मेरे लिए जो किया है, वह धीरे-धीरे समझ में आ रहा है.' मां, मैं उन प्यार भरे वक्त के लिए आपका तहे दिल से शुक्रियां अदा करती हूं, आपने अपना सब कुछ मेरे लिए कुर्बान कर दिया. आपने मेरे लिए अपनी ताकत, दिल और आंसू दे दिए. टूटी नींद को कंधा देने के लिए धन्यवाद और मेरे छोटे से सिर को सुकून देने के लिए धन्यवाद. दर्द में भी मुझे सुलाने को गाने के लिए धन्यवाद. आपने मुझे दूध पिलाया था. मुझे घंटों तक बाहों में हिलाने के लिए धन्यवाद'.


मॉम 'उन दिनों के लिए सॉरी जब मैंने आपसे जुबान लड़ाया. मेरे हर दिन के लिए धन्यवाद, मुझे आशा है कि हमने जो प्यार और खुशी शेयर की है, उसने इसे सार्थक बनाने में मदद की.' लाइफ में फिर से वो सबकुछ हो रहा है जो आपने मेरे लिए किया. मैं अब अपने बच्चे कि नर्स बन गई हूं. मैं उसकी देखभाल करती हूं, उसे लोरी सुनाकर सुलाती हूं जो आपने मेरे लिए गाए थे. 'ऐसा लगता है कि यह बच्चा एक उपहार है जो हमारे पास्ट को दिखा रहा है. मेरे लिए वो दिन विरासत की तरह हैं. जो मैंने हमेशा के लिए सहेज के लिए रख लिए हैं. धन्यवाद मां, मेरा दिल हमेशा से जानता था कि मुझे सबसे ज्यादा कोई प्यार कर सकता है तो वो आप थीं. आप थीं, आप थीं'.


सारा नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने काजल की पोस्ट पर आपत्ति जताई और कहा 'माई डियर मॉम' कविता की मूल कॉपी काजल अग्रवाल द्वारा ली गई है. मेरी कविता के कुछ शब्दों के साथ अदला-बदली की गई है. मुझे लगता है कि यह सही नहीं है'. वहीं, सोशल मीडिया पर ऑब्जेक्शन के बाद काजल ने अपनी कविता का संपादन किया और लेखिका सारा को इसका श्रेय दिया. हालांकि, काजल की पोस्ट पर आए कमेंट्स को बंद कर दिया गया है.

(एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.