हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु दुनिया की भागदौड़ से परे अपनी जिंदगी को खुलकर इन्जॉय कर रही हैं. खुशी स्टार सामंथा रुथ ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लिया और अपनी लाइफ को खुलकर इन्जॉय कर रही हैं. सामंथा बीते दिनों बाली में हैं और बार-बार वहां से अपनी तस्वीरें शेयर कर जिंदगी का असल मतलब बता रही हैं. अब एक बार फिर सामंथा की बाली वेकेशन की तस्वीरों ने फैंस को दिल जीत लिया है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के जिंदगी जीने का अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. सामंथा के फैंस उनकी बाली से खूबसूरत तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
बता दें, सिटाडेल इंडिया और खुशी की शूटिंग खत्म कर सामंथा ने एक्टिंग से ब्रेक लिया और बाली (इंडोनेशिया) अपनी दोस्त के साथ चिल करने रवाना हो गईं. सामंथा वहां से एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर रही हैं. सामंथा का लेटेस्ट पोस्ट बताता है कि वह लाइफ को कितना इन्जॉय कर रही हैं. सामंथा ने कहा है कि उन्होंने कहा कि जिंदगी को थोड़ा सा तो जियो. अब सामंथा ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में समुद्र किनारे मन की शांति ली, डिलिशियस फूड का स्वाद चखा, गाने सुने और इससे भी ज्यादा उन्होंने अपने दिल की सुनी.
इससे पहले सामंथा ने उल्लुवतु मंदिर (बाली) से अपनी तस्वीरें शेयर की थी. वहीं सामंथा ने यहां मंकी फॉरेस्ट का भी दौरा किया था, जहां एक बंदर उनका चश्मा उठा कर ले गया था. वहीं, इस पोस्ट को शेयर कर सामंथा ने इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी थी. इतना ही नहीं, सामंथा ने इस बंदर के साथ अपनी सेल्फी और काफी मजेदार तस्वीरें भी शेयर की थी.
सामंथा को पिछली बार फिल्म शाकुंतलम में देखा गया, जो मौजूदा साल में रिलीज हुई थी. इससे पहले फिल्म यशोदा (2022) रिलीज हुई थी. अब एक्ट्रेस फिल्म खुशी में साउथ स्टार विजय देवराकोंडा संग नजर आएंगी.