ETV Bharat / entertainment

अली फजल-ऋचा चड्ढा की शादी का हॉलीवुड को भी गया न्‍योता, जानिए कौन-कौन स्टार्स होंगे शामिल - judi dench and richa chadha ali fazal wedding

Richa Chadha and Ali Fazal Wedding : अली फजल-ऋचा चड्ढा की शादी में कौन-कौन हॉलीवुड स्टार्स पहुंचने वाले हैं, जानिए.

अली फजल-ऋचा चड्ढा की शादी
अली फजल-ऋचा चड्ढा की शादी
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 6:29 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड में एक बार फिर शादी का माहौल बनने जा रहा है. इस बार बॉलीवुड से खूबसूरत कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी होने जा रही है. कपल का सपना सच होने जा रहा है. कपल की शादी दो बार पोस्टपोन हो चुकी है. अब अली-ऋचा की शादी की तारीख भी तय हो चुकी है. अब मेहंदी-हल्दी, और बारात से लेकर वेडिंग रिसेप्शन सारी डिटेल भी सामने आ चुकी है. अब खबर है कि अली और ऋचा ने अपनी शादी में हॉलीवुड स्टार्स को भी न्योता भेजा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋचा-अली ने शादी में हॉलीवुड स्‍टार्स जेरार्ड बटलर और जूडी डेंच को वेडिंग इन्विटेशन भेजा है. बता दें, अली ने हॉलीवुड फिल्‍म 'कंधार' में बटलर के साथ काम किया था. वहीं फिल्‍म 'विक्‍टोरिया एंड अब्‍दुल' में जूडी डेंच के साथ नजर आए थे.

जूडी डेंच और जेरार्ड बटलर
जूडी डेंच और जेरार्ड बटलर

अली ने अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्‍ट्स से जुड़े कई लोगों को भी शादी में बुलाया है. वहीं बताया जा रहा है कि 'तेहारान' वेब सीरीज के एक्‍टर्स भी गेस्‍ट लिस्‍ट में शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अली-ऋचा की शादी के इस महीने के अंत में दिल्ली में प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल शाही अंदाज में शादी करने जा रहा है. इसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स के लिए के शाही रिसेप्शन का भी आयोजन होगा.

मेहंदी-हल्दी सेरेमनी

अली-ऋचा की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगी. इधर, सितंबर के आखिरी दिनों में मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा. वहीं, इन्हीं दिनों संगीत सेरेमनी का भी आयोजन होगा.

अली-ऋचा की शादी की तारीख

बता दें, अली-ऋचा 6 अक्टूबर को परिणय सूत्र में बंध जाएंगे. यह शादी दिल्ली में होगी, जिसमें करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त ही शामिल होंगे.

ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी

इधर, राजधानी में शादी रचाने के बाद अली और ऋचा मुंबई में सेलेब्स के लिए एक स्टार पार्टी रखेंगे, जिसमें बॉलीवुड से जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी.

कब हुई थी कपल की लव स्टोरी शुरू

बता दें, साल 2012 में अली और ऋचा एक दूसरे के करीब आए थे. कपल की मुलाकात फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी. दोनों पहले ही अपना प्यार जगजाहिर कर चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ऋचा ने अली को पहले प्रपोज किया था. ऐसे में अली ने ऋचा को जवाब देने में तीन महीने लगा दिये. इसके बाद दोनों ने तकरीबन 5 सालों तक अपनी रिलेशनशिप की बात छिपाए रखी.

ये भी पढे़ं : लड़ाई के बीच साथ दिखे नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक, यूजर्स का सनका माथा, बोले- क्या दिखावा है ये

हैदराबाद : बॉलीवुड में एक बार फिर शादी का माहौल बनने जा रहा है. इस बार बॉलीवुड से खूबसूरत कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी होने जा रही है. कपल का सपना सच होने जा रहा है. कपल की शादी दो बार पोस्टपोन हो चुकी है. अब अली-ऋचा की शादी की तारीख भी तय हो चुकी है. अब मेहंदी-हल्दी, और बारात से लेकर वेडिंग रिसेप्शन सारी डिटेल भी सामने आ चुकी है. अब खबर है कि अली और ऋचा ने अपनी शादी में हॉलीवुड स्टार्स को भी न्योता भेजा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋचा-अली ने शादी में हॉलीवुड स्‍टार्स जेरार्ड बटलर और जूडी डेंच को वेडिंग इन्विटेशन भेजा है. बता दें, अली ने हॉलीवुड फिल्‍म 'कंधार' में बटलर के साथ काम किया था. वहीं फिल्‍म 'विक्‍टोरिया एंड अब्‍दुल' में जूडी डेंच के साथ नजर आए थे.

जूडी डेंच और जेरार्ड बटलर
जूडी डेंच और जेरार्ड बटलर

अली ने अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्‍ट्स से जुड़े कई लोगों को भी शादी में बुलाया है. वहीं बताया जा रहा है कि 'तेहारान' वेब सीरीज के एक्‍टर्स भी गेस्‍ट लिस्‍ट में शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अली-ऋचा की शादी के इस महीने के अंत में दिल्ली में प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल शाही अंदाज में शादी करने जा रहा है. इसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स के लिए के शाही रिसेप्शन का भी आयोजन होगा.

मेहंदी-हल्दी सेरेमनी

अली-ऋचा की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगी. इधर, सितंबर के आखिरी दिनों में मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा. वहीं, इन्हीं दिनों संगीत सेरेमनी का भी आयोजन होगा.

अली-ऋचा की शादी की तारीख

बता दें, अली-ऋचा 6 अक्टूबर को परिणय सूत्र में बंध जाएंगे. यह शादी दिल्ली में होगी, जिसमें करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त ही शामिल होंगे.

ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी

इधर, राजधानी में शादी रचाने के बाद अली और ऋचा मुंबई में सेलेब्स के लिए एक स्टार पार्टी रखेंगे, जिसमें बॉलीवुड से जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी.

कब हुई थी कपल की लव स्टोरी शुरू

बता दें, साल 2012 में अली और ऋचा एक दूसरे के करीब आए थे. कपल की मुलाकात फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी. दोनों पहले ही अपना प्यार जगजाहिर कर चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ऋचा ने अली को पहले प्रपोज किया था. ऐसे में अली ने ऋचा को जवाब देने में तीन महीने लगा दिये. इसके बाद दोनों ने तकरीबन 5 सालों तक अपनी रिलेशनशिप की बात छिपाए रखी.

ये भी पढे़ं : लड़ाई के बीच साथ दिखे नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक, यूजर्स का सनका माथा, बोले- क्या दिखावा है ये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.