मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल, एवरग्रीन एक्टर-निर्देशक और कॉमेडियन महमूद जूनियर (मोहम्मद नईम सैय्यद) अब हमारे बीच नहीं रहे. जूनियर महमूद का 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. एक्टर काफी दिनों से पेट के कैंसर से जंग लड़ रहे थे. उस दौरान उनसे मिलने के लिए इंसस्ट्री के सुपर कॉमेडियन जॉनी लीवर उनके घर भी पहुंचे थे. वहीं, जूनियर निधन के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और जॉनी लीवर के साथ ही तमाम सितारों ने उनके घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया और उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर कई वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें जूनियर महमूद की अंतिम संस्कार यात्रा में शामिल होने और शोक व्यक्त करने के लिए सितारे उनके घर पहुंचे हैं. एक्टर आदित्य पंचोली, जॉनी लीवर, राकेश बेदी, शैलेष लोढ़ा के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे नम आंखों से ग्रेट एक्टर को विदाई देने पहंचे.
पेट के कैंसर से पीड़ित थे जिसका पता हाल में चला था. भारतीय फिल्म जगत में उनकी पहचान एक नामचीन हास्य कलाकार के तौर पर थी. उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर फैल गई. दिवंगत एक्टर जूनियर महमूद 67 वर्ष के थे और वह स्टेज चार के पेट के कैंसर से पीड़ित थे. जानकारी के अनुसार उनके दोस्त सलाम काजी ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है. एक्टर का असली नाम नईम सैय्यद था और वह जूनियर महमूद के नाम से लोकप्रिय थे. इस बीच जूनियर महमूद के करियर पर नजर डालें तो वह कारवां, हाथी मेरे साथी और मेरा नाम जोकर जैसी फिल्मों में शानदार काम कर छा गए थे. उऩ्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर मोहब्बत जिंदगी है और नौनिहाल से एक्टिंग जगत में कदम रखा था. जानकारी के अनुसार जूनियर महमूद का अंतिम संस्कार सांताक्रूज पश्चिम में जुहू मुस्लिम कब्रिस्तान में किया जाएगा.