ETV Bharat / entertainment

जिया खान की मां का सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप, बोलीं मेरी बेटी का शारीरिक और मानसिक शोषण किया - जिया खान की मां

राबिया खान ने कोर्ट में जिया खान के करियर, सफलता और सूरज के साथ के उनके रिश्ते के बारे में खुलकर बताया. राबिया ने कोर्ट को बताया कि सूरज ने सोशल मीडिया के जरिए जिया खान से संपर्क किया और फिर उसपर मिलने के लिए दवाब बनाया था.

Etv Bharatजिया खान
Etv Bharatजिया खान
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 2:56 PM IST

मुंबई: आज से नौ साल पहले खुदकुशी कर चुकीं जिया खान मामले में एक्ट्रेस मां का बुधवार को कोर्ट को यह बताकर सनसनी मचा दी है है कि एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली उनकी बेटी का शारीरिक और मानसिक अत्याचार करता था. गौरतलब है कि साल 2013 में एक्टर सूरज पर जिया खान को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की तहकीकात सीबीआई कर रही है. फिलहाल एक्टर जमानत पर बाहर है. बुधवार को जिया खान की मां राबिया खान ने विशेष न्यायाधीश ए एस सैयद के सामने इस मामले में अपनी गवाही दर्ज कराई.

राबिया खान ने कोर्ट में जिया खान के करियर, सफलता और सूरज के साथ के उनके रिश्ते के बारे में खुलकर बताया. राबिया ने कोर्ट को बताया कि सूरज ने सोशल मीडिया के जरिए जिया खान से संपर्क किया और फिर उसपर मिलने के लिए दवाब बनाया था. राबिया ने आगे बताया कि शुरुआत में उनकी बेटी जिया काफी सहमी और इस बात को आगे बढ़ाने में इच्छुक नहीं थी, लेकिन साल 2012 में दोनों पहली बार मिले.

राबिया खान ने कोर्ट में कहा, 'उस वक्त जिया ने मुझे कुछ तस्वीरें भेंजी थी और ऐसा लगा कि उन्होंने यह तस्वीरें खींची है और दोनों की एक-दूसरे में दिलचस्पी हेै, लेकिन जिया ने मुझे बताया था कि वह दोस्त हैं'. राबिया ने आगे बताया कि उनकी बेटी के रोजमर्रा के जीवन पर सूरज हावी होने लगा और अक्टूबर, 2012 तक दोनों एक दूसरे के घर आने-जाने लगे और फिर साथ रहने लगे थे.

उस वक्त जिया लंदन में अपने घर में बहुत खुश दिखीं और फिर काम से मुंबई लौट आईं, हालांकि उसे क्रिसमस के लिए लंदन वापस जाना था, लेकिन वह नहीं आई. राबिया के मुताबिक, क्रिसमस से एक दिन पहले जिया को सूरज ने मैसेज भेज, जिसमें उन्होंने लिखा था कि एक दोस्त से अनबन होने के कारण वह जिया से नाराज हो गये थे और उन्हें एक मौका और दें.

राबिया खान ने आगे बताया 'तब मुझे पता चला कि दोनों के बीच झड़प हुई थी, मेरी बेटी ने सूरज को दूसरा मौका देने का फैसला किया था और दोनों गोवा गए, लेकिन उसने अपने एक फोन कॉल में बहुत अजीब जगह होने की शिकायत की और कहा कि वह वहां नहीं रूकना चाहती है'.

राबिया ने गोवा वाले वाकया पर कहा कि सूरज गोवा में जिया को दोस्तों के सामने इंसल्ट करते थे और अन्य महिलाओं पर नजर घुमाते थे, फिर मेरी बेटी 14 फरवरी, 2013 को बिन बताए लंदन पहुंची, उस वक्त वह बहुत उदास थी, मैंने पूछा तो बेटी ने बताया था कि सूरज मेरी बेटी के साथ शारीरिय और मानसिक अत्याचार करते थे और उन्हें भद्दे नामों से बुलाते थे.

ये भी पढे़ं : युजवेंद्र चहल और धनश्री के रिश्ते में आई खटास, एक ने हटाया सरनेम, दूसरे ने लिखा, अब नई जिंदगी शुरू

मुंबई: आज से नौ साल पहले खुदकुशी कर चुकीं जिया खान मामले में एक्ट्रेस मां का बुधवार को कोर्ट को यह बताकर सनसनी मचा दी है है कि एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली उनकी बेटी का शारीरिक और मानसिक अत्याचार करता था. गौरतलब है कि साल 2013 में एक्टर सूरज पर जिया खान को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की तहकीकात सीबीआई कर रही है. फिलहाल एक्टर जमानत पर बाहर है. बुधवार को जिया खान की मां राबिया खान ने विशेष न्यायाधीश ए एस सैयद के सामने इस मामले में अपनी गवाही दर्ज कराई.

राबिया खान ने कोर्ट में जिया खान के करियर, सफलता और सूरज के साथ के उनके रिश्ते के बारे में खुलकर बताया. राबिया ने कोर्ट को बताया कि सूरज ने सोशल मीडिया के जरिए जिया खान से संपर्क किया और फिर उसपर मिलने के लिए दवाब बनाया था. राबिया ने आगे बताया कि शुरुआत में उनकी बेटी जिया काफी सहमी और इस बात को आगे बढ़ाने में इच्छुक नहीं थी, लेकिन साल 2012 में दोनों पहली बार मिले.

राबिया खान ने कोर्ट में कहा, 'उस वक्त जिया ने मुझे कुछ तस्वीरें भेंजी थी और ऐसा लगा कि उन्होंने यह तस्वीरें खींची है और दोनों की एक-दूसरे में दिलचस्पी हेै, लेकिन जिया ने मुझे बताया था कि वह दोस्त हैं'. राबिया ने आगे बताया कि उनकी बेटी के रोजमर्रा के जीवन पर सूरज हावी होने लगा और अक्टूबर, 2012 तक दोनों एक दूसरे के घर आने-जाने लगे और फिर साथ रहने लगे थे.

उस वक्त जिया लंदन में अपने घर में बहुत खुश दिखीं और फिर काम से मुंबई लौट आईं, हालांकि उसे क्रिसमस के लिए लंदन वापस जाना था, लेकिन वह नहीं आई. राबिया के मुताबिक, क्रिसमस से एक दिन पहले जिया को सूरज ने मैसेज भेज, जिसमें उन्होंने लिखा था कि एक दोस्त से अनबन होने के कारण वह जिया से नाराज हो गये थे और उन्हें एक मौका और दें.

राबिया खान ने आगे बताया 'तब मुझे पता चला कि दोनों के बीच झड़प हुई थी, मेरी बेटी ने सूरज को दूसरा मौका देने का फैसला किया था और दोनों गोवा गए, लेकिन उसने अपने एक फोन कॉल में बहुत अजीब जगह होने की शिकायत की और कहा कि वह वहां नहीं रूकना चाहती है'.

राबिया ने गोवा वाले वाकया पर कहा कि सूरज गोवा में जिया को दोस्तों के सामने इंसल्ट करते थे और अन्य महिलाओं पर नजर घुमाते थे, फिर मेरी बेटी 14 फरवरी, 2013 को बिन बताए लंदन पहुंची, उस वक्त वह बहुत उदास थी, मैंने पूछा तो बेटी ने बताया था कि सूरज मेरी बेटी के साथ शारीरिय और मानसिक अत्याचार करते थे और उन्हें भद्दे नामों से बुलाते थे.

ये भी पढे़ं : युजवेंद्र चहल और धनश्री के रिश्ते में आई खटास, एक ने हटाया सरनेम, दूसरे ने लिखा, अब नई जिंदगी शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.