ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'जवान' की एडवांस बुकिंग के लिए सिनेमाघरों के बाहर लगी लंबी कतार, फैन ने बुक किया पूरा थिएटर - जवान एडवांस बुकिंग

भारत में शाहरुख खान की आगामी फिल्म जवान का टिकट बुक करने के लिए सिनेमाघरों के बाहर फैंस की लंबी कतार देखने को मिल रही है. जवान के ऐसे क्रेज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 8:04 PM IST

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस आने वाली फिल्म 'जवान' का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की रिलीज में सिर्फ दो दिन बचे हैं, ऐसे में फिल्म देखने वालों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है. डवांस बुकिंग शुरू होते ही फैंस टिकट बुक कराने के लिए सिनेमाघरों की ओर रूख कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर जवान के बढ़ते क्रेज का वीडियो वायरल हो रहा है.

शाहरुख खान की आखिरी सिनेमाई फिल्म 'पठान' ने फैंस को सिल्वर स्क्रीन पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कराया. उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी फिल्म ब्लॉकबस्टर हो सकती हैं. वहीं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बड़ी संख्या में फैंस 'किंग ऑफ रोमांस' की आगामी फिल्म की एडवांस टिकट बुक करने के लिए सिनेमाघरों की खिड़कियों पर आ रहे हैं.

  • Offline Advance Booking of #Jawan at 2 a.m. in Malegaon, UP. If people are in line for Advance Booking at Mid-Night then imagine when Film will release.

    The response will be Bigger this time than ever. #ShahRukhKhan 🔥

    pic.twitter.com/WhFkl7hgWl

    — JUST A FAN. (@iamsrk_brk) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक फैन को पूरा थिएटर्स बुक करते हुए देखा जा सकता है. फिल्म का टिकट मिलने के बाद फैंस जवान के एक गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.

  • #Jawan Advance Sale in Darbhanga, Bihar.

    This took us back to 90s Era when Advance used to be done Offline and later sell tickets in black. Bihar is on Rampage mode. Towns, Cities, and the Nepal-India Border are going bonkers for #ShahRukhKhan.

    History in the Making @iamsrk 🔥 pic.twitter.com/KBDhmSg8wO

    — JUST A FAN. (@iamsrk_brk) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जवान ने पहले ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद पहले 24 घंटों में 2 लाख से ज्यादा टिकटें बिक गईं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कोलकाता में फिल्म सुबह 5 बजे दिखाई जाएगी. लेकिन इन सब के बीच एक और खबर सामने आई कि बंगाल के रायगंज में सुबह 2:15 बजे फिल्म दिखाई जाएगी. बता दें कि 'जवान' 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस आने वाली फिल्म 'जवान' का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की रिलीज में सिर्फ दो दिन बचे हैं, ऐसे में फिल्म देखने वालों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है. डवांस बुकिंग शुरू होते ही फैंस टिकट बुक कराने के लिए सिनेमाघरों की ओर रूख कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर जवान के बढ़ते क्रेज का वीडियो वायरल हो रहा है.

शाहरुख खान की आखिरी सिनेमाई फिल्म 'पठान' ने फैंस को सिल्वर स्क्रीन पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कराया. उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी फिल्म ब्लॉकबस्टर हो सकती हैं. वहीं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बड़ी संख्या में फैंस 'किंग ऑफ रोमांस' की आगामी फिल्म की एडवांस टिकट बुक करने के लिए सिनेमाघरों की खिड़कियों पर आ रहे हैं.

  • Offline Advance Booking of #Jawan at 2 a.m. in Malegaon, UP. If people are in line for Advance Booking at Mid-Night then imagine when Film will release.

    The response will be Bigger this time than ever. #ShahRukhKhan 🔥

    pic.twitter.com/WhFkl7hgWl

    — JUST A FAN. (@iamsrk_brk) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक फैन को पूरा थिएटर्स बुक करते हुए देखा जा सकता है. फिल्म का टिकट मिलने के बाद फैंस जवान के एक गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.

  • #Jawan Advance Sale in Darbhanga, Bihar.

    This took us back to 90s Era when Advance used to be done Offline and later sell tickets in black. Bihar is on Rampage mode. Towns, Cities, and the Nepal-India Border are going bonkers for #ShahRukhKhan.

    History in the Making @iamsrk 🔥 pic.twitter.com/KBDhmSg8wO

    — JUST A FAN. (@iamsrk_brk) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जवान ने पहले ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद पहले 24 घंटों में 2 लाख से ज्यादा टिकटें बिक गईं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कोलकाता में फिल्म सुबह 5 बजे दिखाई जाएगी. लेकिन इन सब के बीच एक और खबर सामने आई कि बंगाल के रायगंज में सुबह 2:15 बजे फिल्म दिखाई जाएगी. बता दें कि 'जवान' 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.