हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान और हिट डायरेक्टर एटली आज 21 सितंबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. जवान के डायरेक्टर के लिए आज का दिन बेहद खास है और उन्हें इस स्पेशल डे पर खूब बधाईयां मिल रही हैं. वहीं, एटली को उनकी खूबसूरत पत्नी प्रिया एटली ने जन्मदिन की बधाई दी है. प्रिया एटली ने पति एटली संग और अपने बच्चे संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है. एटली इन दिनों अपनी हालिया रिलीज शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म जवान से चर्चा में हैं. फिल्म 1000 करोड़ कमाने जा रही है और फिल्म बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई थी.
मैं तुम्हें हमेशा प्यार दूंगी- प्रिया एटली
प्रिया ने स्टार पति एटली को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, इससे ज्यादा मुझे और क्या चाहिए, हर चीज के लिए आपका शुक्रिया, हरसंभवर मेरी लाइफ को खूबसूरत बनाने के लिए धन्यवाद, मुझे पक्का पता है कि मीर हम दोनों में से मुझे ज्यादा प्यार करने वाला है, उन सब चीजों के लिए धन्यवाद जो आपने मुझे दिया, मैं वादा करती हूं आपको हमेशा कभी प्यार की कमी नहीं होने दूंगी, लव यू माई एटली, मीर.
फिल्म जवान में शाहरुख खान की गर्ल गैंग में दिखीं एक्ट्रेस लहर खान ने एटली संग अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा है, हैप्पी बर्थडे सर. वहीं, शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के हवाले से डायरेक्टर एटली को जन्मदिन की बधाईयां भेजी हैं. इसमें लिखा है, पावर हाउस डायरेक्टर को जन्मदिन की बधाई.
बता दें, एटली और शाहरुख खान की मुलाकात साल 2013 में हुई थी और दोनों तब से ही फिल्म बनाने पर चर्चा कर रहे थे. फिल्म जवान 21 सितंबर को अपनी रिलीज के 15वें दिन में जा चुकी हैं.
ये भी पढे़ं : Jawan Collection Day 15: बॉलीवुड 'बादशाह' शाहरुख खान का बॉक्स ऑफिस पर रुतबा कायम, जल्द ही 'जवान' होगी 1000 करोड़ के पार!