हैदराबाद: जवान के निर्देशक एटली और उनकी पत्नी प्रिया के घर नन्हें राजकुमार की किलकारी गुंजी है. जी हां शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म के निर्देशक एटली पापा बन गए हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने बड़ी खुशी सभी के साथ शेयर की. एटली की पत्नी कृष्णा प्रिया ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों के साथ ही फैंस ने बधाईयों से उनके कमेंट बॉक्स को भर दिया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि एटली और प्रिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरों की सीरीज शेयर कर कैप्शन को खूबसूरती से सजाया. उन्होंने लिखा इस दुनिया में छोटे बच्चे का स्वागत करने के लिए आभारी और धन्य हैं...प्रिया ने लिखा, 'वे सही थे'. दुनिया में इस तरह की भावना कोई और नहीं है और बस हमारा बेबी बॉय यहां है! पितृत्व का एक नया रोमांचक रोमांच आज से शुरू होता है! हम आभारी हैं और बेहद खुश. दो तस्वीरों की सीरीज में से एक में नए माता-पिता को एक जोड़ी बच्चे के जूते पकड़े हुए दिखाया गया है, उस पर लिखा है 'इट्स ए बॉय'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आगे बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते ही सामंथा रुथ प्रभु, कीर्ति सुरेश, प्रियादर्शन समेत कई सितारों ने उन्हें माता-पिता बनने की बधाई द है. हाल ही में तस्वीरों की सीरीज शेयर कर एटली ने प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी. वर्तमान में एटली शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एटली और प्रिया ने लंबे समय तक डेट करने के बाद 9 नवंबर 2014 को शादी कर ली थी.तमिल फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर एटली ने सुपरस्टार थलापति विजय के साथ मिलकर कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है, जैसे 'बिगिल', 'मर्सेल', 'थेरी'. वर्तमान में वह शाहरुख खान के साथ अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor Lady Pathaan Look : सोनम कपूर का 'लेडी पठान' का लुक, काली चांद-सितारा ड्रेस में कहर ढा रहीं एक्ट्रेस