मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने 2023 को अपनी ग्रैंड सक्सेस का साल बना दिया है. शाहरुख ने इस साल की शुरुआत में 'पठान' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की, ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अब, किंग खान अपनी हालिया फिल्म 'जवान' को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म घरेलू और इंटरनेशनल लेवल पर सिनेमाघरों में धूम मचा रही है.
जहां जवान की पहले हफ्ते की कुल कमाई 389.88 करोड़ रुपये रही, इसके बाद दूसरे हफ्ते में 136.1 करोड़ रुपये की कमाई हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्शन थ्रिलर 22 वें दिन भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. फिल्म की 21वें दिन की टोटल कमाई 576.32 करोड़ हो गई है. वहीं 22 वें 6-8 करोड़ की कमाई कर सकती है. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 585 करोड़ के आसपास हो सकती है. वहीं मेकर्स ने अगले तीन दिनों गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार के लिए जवान कि टिकट एक के साथ एक फ्री कर दी है.
शाहरुख खान (SRK), नयनतारा, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, और विजय सेतुपति स्टारर जवान ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ और दुनिया भर में 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. एटली द्वारा निर्देशित 'जवान' में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं, वहीं फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा, सुनील ग्रोवर भी इंपॉर्टेंट रोल में हैं, वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादूकोण ने फिल्म में शानदार कैमियो किया है. रिलीज के साथ ही शाहरुख की इस एक्शन से भरपूर फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स की खूब सराहना मिली है.