हैदराबाद : बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' से हिंदी सिनेमा में शानदार कमबैक किया है. 'पठान' मौजूदा साल की 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस 500 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. शाहरुख खान के करियर की 'पठान' सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म साबित हुई है. वहीं, शाहरुख करियर के 30 साल के फिल्मी करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म 'पठान' को माना जाता रहा है, लेकिन अब नई रिपोर्ट से बड़ी चौंकाने वाली बात सामने निकल आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान के करियर की सबसे महंगी फिल्म 'पठान' नहीं बल्कि उनकी अपकमिंग थ्रिलर एक्शन फिल्म 'जवान' है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 250 करोड़ के बजट में तैयार हुई फिल्म 'पठान' शाहरुख की अपकमिंग फिल्म 'जवान' से सस्ती है. मीडिया की मानें, फिल्म जवान का बजट 300 करोड़ रुपये है.
गौरतलब है कि फिल्म 'जवान' से रिलीज हुआ पहला गाना जिंदा बंदा को बनाने में मेकर्स ने 15 करोड़ पानी की तरह बहाए थे. इस बात की खूब चर्चा भी हुई थी, हालांकि गाने को पब्लिक का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था.
शाहरुख खान के करियर की सबसे महंगी फिल्में
पठान 250 करोड़
जीरो 200 करोड़
हैप्पी न्यू ईयर 150 करोड़
दिलवाले 135 करोड़
रा-वन 130 करोड़
फैन 120 करोड़
रईस 95 करोड़
जवान 300 करोड़
कब रिलीज होगी जवान?
शाहरुख खान, साउथ सुपरहिट लेडी नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, संजय दत्त, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि स्टारर फिल्म जवान को साउथ के नौजवान डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली ने डायरेक्ट किया है. यह पहली बार है जब शाहरुख और एटली ने किसी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है. फिल्म आगामी 7 सितंबर को हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज होगी.