ETV Bharat / entertainment

Jawan New Record: सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनीं 'जवान', इन फिल्मों की दी मात - जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Jawan New Record: शाहरुख खान की नई फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 7:36 PM IST

मुंबई: एटली और शाहरुख खान की कोलैबोरेशन वाली फिल्म जवान न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में तहलका मचा रही हैं. फिल्म अपने ओपनिंग से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. अब, फिल्म के रिकॉर्ड लिस्ट में एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया है.

शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' ने रिलीज के पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करते हुए हिंदी में 65 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ यह ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई. फिल्म को रिलीज हुए आज 18 दिन हो गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, 18वें दिन जवान ने एक खिताब अपने नाम किया है. 'जवान', 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फास्टेट हिंदी फिल्म बन गई है.

इससे पहले यह रिकॉर्ड सनी देओल की फिल्म गदर-2 के नाम था. तारा सिंह की सीक्वल ने 24 दिनों में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी. वहीं, इस साल की रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली किंग खान की पठान ने 28 दिनों में यह मुकाम हासिल किया था. 17वें दिन तक, जवान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 492 करोड़ की कमाई कर ली थी, जिसमें शनिवार की कमाई मिलाकर 11.50 करोड़ हो गई. वहीं, फिल्म ने 18वें दिन 550 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही है. जबकि ओवरसीज पर फिल्म 1000 करोड़ से बस चंद कदम ही दूर है. फिल्म ने वर्ल्डवाइ़ड बॉक्स ऑफिस पर 979.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: एटली और शाहरुख खान की कोलैबोरेशन वाली फिल्म जवान न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में तहलका मचा रही हैं. फिल्म अपने ओपनिंग से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. अब, फिल्म के रिकॉर्ड लिस्ट में एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया है.

शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' ने रिलीज के पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करते हुए हिंदी में 65 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ यह ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई. फिल्म को रिलीज हुए आज 18 दिन हो गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, 18वें दिन जवान ने एक खिताब अपने नाम किया है. 'जवान', 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फास्टेट हिंदी फिल्म बन गई है.

इससे पहले यह रिकॉर्ड सनी देओल की फिल्म गदर-2 के नाम था. तारा सिंह की सीक्वल ने 24 दिनों में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी. वहीं, इस साल की रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली किंग खान की पठान ने 28 दिनों में यह मुकाम हासिल किया था. 17वें दिन तक, जवान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 492 करोड़ की कमाई कर ली थी, जिसमें शनिवार की कमाई मिलाकर 11.50 करोड़ हो गई. वहीं, फिल्म ने 18वें दिन 550 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही है. जबकि ओवरसीज पर फिल्म 1000 करोड़ से बस चंद कदम ही दूर है. फिल्म ने वर्ल्डवाइ़ड बॉक्स ऑफिस पर 979.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 24, 2023, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.