मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि मामले में मुंबई की एक अदालत से उनकी बहन रंगोली चंदेल का बयान दर्ज करने का अनुरोध किया है. रनौत ने शुक्रवार को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आरआर खान के समक्ष अपने वकील रिजवान सिद्दीकी के माध्यम से याचिका दायर की है. अदालत ने मामले को 11 अगस्त के लिए सूचीबद्ध किया है.
बता दें कि पिछले महीने, रनौत मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुई थीं और मामले में खुद के निर्दोष होने का दावा किया था. जावेद अख्तर ने नवंबर 2020 में अदालत में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि रनौत ने टेलीविजन पर प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान उनके खिलाफ मानहानिकारक बयान दिए थे, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचा है. अपनी शिकायत में अख्तर ने यह भी दावा किया है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में मौजूद एक 'गुट' का जिक्र करते हुए रनौत ने एक साक्षात्कार के दौरान उनका नाम घसीटा है.
वहीं 'पंगा गर्ल' पर पिछले साल जनवरी में पंजाब के बठिंडा में केस दाखिल किया गया था. उन्होंने इस मानहानि केस को खारिज करने के लिए पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. हाई कोर्ट में कंगना की याचिका पर बहस के बाद सुनवाई सोमवार 11 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी थी. दरअसल किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने बठिंडा की मोहिंदर कौर की एक फोटो पोस्ट करते हुए कहा था कि उन्हें 100 रुपये दैनिक वेतन पर आंदोलन में लाया गया था. महिंदर कौर को कंगना ने शाहीनबाग धरना प्रदर्शन की बिलकिस बानो की रूप में वर्णित किया था. पोस्ट करने के बाद मोहिंदर कौर ने बठिंडा में कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था.
'धाकड़ गर्ल' कंगना रनौत किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि 'ये वही दादी है, जिसे टाइम मैगजीन ने पावरफुल इंडियन वूमेन बताया था. ये 100 रुपये में उपलब्ध हो जाती हैं. पाकिस्तानी पत्रकारों ने शर्मनाक तरीके से भारत के इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है.' इस ट्वीट को लेकर कंगना की आलोचना की गई तो बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया था.
यह भी पढ़ें- पॉप सिंगर शकीरा को हो सकती है 8 साल की जेल, जानें क्या है पूरा मामला