मुंबई: बॉलीवुड में प्यार का माहौल छाया हुआ है. स्टार किड्स अपने रोमांस को लेकर कुछ सुर्खियां बटोर रहे हैं. जहां सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की तस्वीरों ने अपने रिलेशनपित में होने की बात बयां कर रही है तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो जाह्नवी कपूर और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का रिश्ता भी खुलकर सामने आ रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया परएक रील वायरल हो रहा है, जिसमें शिखर को किसी के साथ डांस करते हुए दिखाया गया है. जाह्नवी चिढ़ाते हुए कहती हैं, 'यह गुलाबी लड़की कौन है?' ओरी ने हस्तक्षेप किया और लड़की को टैग करते हुए कहा, 'भागो!' मजाकिया अंदाज में दिए गए जवाब में, शिखर ने जाह्नवी से अपने प्यार का इजहार करते हुए कहा, 'मैं पूरी तरह तुम्हारा हूं.'
जाह्नवी के साथ डेट पर देखे जाने के अलावा, शिखर बोनी कपूर के साथ भी घुलमिल गए हैं और उन्हें रेड कार्पेट पर उनके साथ देखा गया है. यहां तक कि उनके साथ फोटो भी खिंचवाते देखा गया है.
-
Janhvi Kapoor seen on a lunch date with her boyfriend Shikhar Pahariya.💞#janhvikapoor #shikharpahariya #lovebirds #lunchdate #bollywoodactress #love pic.twitter.com/bykiGeoPFJ
— bollywood Apna (@Bollywood_Apna) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Janhvi Kapoor seen on a lunch date with her boyfriend Shikhar Pahariya.💞#janhvikapoor #shikharpahariya #lovebirds #lunchdate #bollywoodactress #love pic.twitter.com/bykiGeoPFJ
— bollywood Apna (@Bollywood_Apna) November 5, 2023Janhvi Kapoor seen on a lunch date with her boyfriend Shikhar Pahariya.💞#janhvikapoor #shikharpahariya #lovebirds #lunchdate #bollywoodactress #love pic.twitter.com/bykiGeoPFJ
— bollywood Apna (@Bollywood_Apna) November 5, 2023
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर आयोजित सितारों से सजी दिवाली पार्टी में दर्शक जाह्नवी और शिखर को खुशी के पल साझा करते हुए देखने से खुद को नहीं रोक सके, जिससे एक बार फिर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. उनकी केमिस्ट्री दोस्ती से कहीं बढ़कर लग रही थी.