कोच्चि: मलयालम फिल्म एक्टर विनायकन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन में हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के वक्त वह नशे में थे. विनायकन को एर्नाकुलम नॉर्थ पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जहां विनायकन कथित तौर पर शराब की नशे में पहुंचे और हंगामा करने लगे. पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अभिनेता की गिरफ्तारी उनके नशे में व्यवहार के कारण हुई है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक्टर विनायकन के हंगामा करने से पुलिस स्टेशन के नियमित संचालन में बाधा खड़ी हो गई. लिहाजा, उन्हें अरेस्ट करना पड़ा. पुलिस विनायकन को एर्नाकुलम जनरल अस्पताल ले गई और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया. हाल ही में रजनीकांत की जेलर फिल्म में विनायकन की एक्टिंग को काफी सराहना मिली थी. विनायकन को अपार्टमेंट में कथित तौर पर कुछ विवाद के बाद पुलिस ने थाने में तलब किया था.
मलयालम एक्टर विनायकन हाल ही में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जेलर' में नजर आए थे. फिल्म सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा निर्मित है और फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है. फिल्म में रजनीकांत के साथ लीड रोल में विनायकन,राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, मास्टर ऋत्विक और योगी बाबू जैसे वर्सेटाइल एक्टर्स हैं. इसके साथ ही फिल्म में सुपरस्टार मोहनलाल, शिव राजकुमार के साथ ही जैकी श्रॉफ भी कैमियो रोल में हैं.