ETV Bharat / entertainment

Jailer : 'थलाइवा' रजनीकांत की 'जेलर' की 600 करोड़ी क्लब में एंट्री, ऐसा करने वाली बनी साउथ की छठी फिल्म

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 12:00 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 12:07 PM IST

Jailer : थलाइवा रजनीकांत की फिल्म जेलर ने अपने तीन हफ्ते पूरे करने से पहले ही 600 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. इसी के साथ जेलर 600 करोड़ रुपये कमाने वाली साउथ की छठी फिल्म बन गई है.

Jailer
थलाइवा रजनीकांत की फिल्म जेलर

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है. बीती 10 अगस्त को रिलीज हुई थलाइवा की फिल्म ने 600 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. फिल्म ने 18वें दिन (संडे) को शानदार कमाई कर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. नेलसन के निर्देशन में बनी फिल्म जेलर ने 48 करोड़ रुपये से ज्यादा से ओपनिंग की थी और अपने पहले ही वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था. अब फिल्म ने साउथ की कई बड़ी फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली हैं, जो पहले से ही 600 करोड़ के क्लब में शामिल हैं.

बता दें, जेलर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 315.95 करोड़ और वर्ल्डवाइड 607.29 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, फिल्म ने संडे यानि 18वें दिन भारत में सभी भाषाओं में 7.5 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं, 600 करोड़ के क्लब में एंट्री के साथ जेलर तमिल की दूसरी फिल्म बन गई है, इससे पहले रोबोट 2 ने 600 करोड़ के क्लब में एंट्री ली थी. कमाल की बात तो यह है कि दोनों ही फिल्में रजनीकांत की हैं.

कहा जा रहा है क जेलर का तीसरा संडे हाउसफुल रहा है. जेलर ने अपने पहले हफ्ते में 450 करोड़, दूसरे हफ्ते 124 करोड़, तीसरे हफ्ते में पहले दिन 7.67 करोड़, दूसरे दिन 6.03 करोड़, तीसरे दिन 8.36 करोड़ और चौथे दिन 10.25 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाए हैं, जिससे फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 607.29 करोड़ रुपये हो गया है.

  • 600 करोड़ के क्लब में साउथ फिल्में

बाहुबली 2 - 1810.59 करोड़ रु.

आरआरआर - 1276.20 करोड़ रु.

केजीएफ चैप्टर 2- 1259.14 करोड़ रु.

रोबोट- 800 करोड़ रु.

बाहुबली- 650 करोड़ रु.

जेलर- 607.29 करोड़ रुपये..

ये भी पढे़ं : Jailer Success : 600 करोड़ के करीब 'जेलर', 'थलाइवा' रजनीकांत ने फिल्म के 500 करोड़ कमाने का मनाया जश्न

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है. बीती 10 अगस्त को रिलीज हुई थलाइवा की फिल्म ने 600 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. फिल्म ने 18वें दिन (संडे) को शानदार कमाई कर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. नेलसन के निर्देशन में बनी फिल्म जेलर ने 48 करोड़ रुपये से ज्यादा से ओपनिंग की थी और अपने पहले ही वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था. अब फिल्म ने साउथ की कई बड़ी फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली हैं, जो पहले से ही 600 करोड़ के क्लब में शामिल हैं.

बता दें, जेलर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 315.95 करोड़ और वर्ल्डवाइड 607.29 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, फिल्म ने संडे यानि 18वें दिन भारत में सभी भाषाओं में 7.5 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं, 600 करोड़ के क्लब में एंट्री के साथ जेलर तमिल की दूसरी फिल्म बन गई है, इससे पहले रोबोट 2 ने 600 करोड़ के क्लब में एंट्री ली थी. कमाल की बात तो यह है कि दोनों ही फिल्में रजनीकांत की हैं.

कहा जा रहा है क जेलर का तीसरा संडे हाउसफुल रहा है. जेलर ने अपने पहले हफ्ते में 450 करोड़, दूसरे हफ्ते 124 करोड़, तीसरे हफ्ते में पहले दिन 7.67 करोड़, दूसरे दिन 6.03 करोड़, तीसरे दिन 8.36 करोड़ और चौथे दिन 10.25 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाए हैं, जिससे फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 607.29 करोड़ रुपये हो गया है.

  • 600 करोड़ के क्लब में साउथ फिल्में

बाहुबली 2 - 1810.59 करोड़ रु.

आरआरआर - 1276.20 करोड़ रु.

केजीएफ चैप्टर 2- 1259.14 करोड़ रु.

रोबोट- 800 करोड़ रु.

बाहुबली- 650 करोड़ रु.

जेलर- 607.29 करोड़ रुपये..

ये भी पढे़ं : Jailer Success : 600 करोड़ के करीब 'जेलर', 'थलाइवा' रजनीकांत ने फिल्म के 500 करोड़ कमाने का मनाया जश्न
Last Updated : Aug 28, 2023, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.