हैदराबाद: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म दो साल के बाद स्क्रीन पर आई है. फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी. फिल्म का गुरुवार का प्रदर्शन शानदार था. फिल्म अपने ओपनिंग डे पर ही 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. वहीं, रिलीज के दूसरे दिन सुपरस्टार की फिल्म का सामना अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी-2' और सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' से हुआ. इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई रखी.
10 अगस्त को रिलीज हुई जेलर को गदर 2, भोला शंकर और ओएमजी 2 सहित तीन अन्य फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर सामना करना पड़ा. रजनीकांत की फिल्म ने पहले दिन लगभग 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन की. फिल्म को पहले दिन 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी मिली. रिलीज के दिन दुनिया भर में 72 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
-
Nee End-u Card-u Vecchaa..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Ivan Trend a Maatthi Veppaan..#JailerBlockbuster 🔥 pic.twitter.com/qB68cDO65O
">Nee End-u Card-u Vecchaa..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) August 11, 2023
Ivan Trend a Maatthi Veppaan..#JailerBlockbuster 🔥 pic.twitter.com/qB68cDO65ONee End-u Card-u Vecchaa..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) August 11, 2023
Ivan Trend a Maatthi Veppaan..#JailerBlockbuster 🔥 pic.twitter.com/qB68cDO65O
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शानदार ओपनिंग के बाद सुपरस्टार की फिल्म ने पहले शुक्रवार को लगभग 35 करोड़ रुपये की कमाई की. दो दिन के बाद जेलर का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 87 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, फिल्म ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही हैं.
रजनीकांत की 'जेलर' एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसमें मोहन लाल, शिवा राजकुमार और जैकी श्रॉफ जैसे सिने दिग्गज महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनाई गई है.