हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' ने अपने हिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' से ऑस्कर जीतकर दुनियाभर में तारीफ बटोरी है. देश में तो जैसे जश्न का माहौल है. वहीं, इडियन सिनेमा के सितारे भी 'आरआरआर' की पूरी टीम को इस ऐतिहासिक जीत की जमकर बधाई दे रहे हैं. इधर, बॉलीवुड से कई सितारों ने भी ऑस्कर विजेताओं को खूब बधाई दी है. अब हिंदी सिनेमा के 'शहंशाह' और 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन 'नाटू-नाटू' की ऑस्कर जीत से बेहद खुश हैं और उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत के लिए पूरी टीम को दिल से बधाई दी है.
-
T 4585 - WE WIN ! WE WIN TWO ! WE WIN FOR COUNTRY AND PEOPLE ! WE WIN !! भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
OSCAR 95
">T 4585 - WE WIN ! WE WIN TWO ! WE WIN FOR COUNTRY AND PEOPLE ! WE WIN !! भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 13, 2023
OSCAR 95T 4585 - WE WIN ! WE WIN TWO ! WE WIN FOR COUNTRY AND PEOPLE ! WE WIN !! भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 13, 2023
OSCAR 95
भारत का झंडा गाड़ दिया- बिग बी
इस बाबत बिग बी ने बीती रात तकरीबन 1 बजे ट्वीट जारी कर फिल्म की पूरी टीम की तारीफ की और सभी को बधाई दी. बिग बी ने ट्वीट कर लिखा है, 'हम जीते, हमने दो जीते, हमने देशवासियों और भारत के लिए जीते, हम जीते भारत का झंडा गाड़ दिया विदेश में ऑस्कर 95'.
बता दें, अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट K के लिए चर्चा में हैं. हाल ही में इस फिल्म हैदराबाद में शूटिंग के दौरान पसलियों में चोट लग गई थी और बिग बी इलाज के लिए मुंबई लौट गए थे. इसके बाद से वह घर पर ही आराम फरमा रहे हैं.
इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और साउथ सुपरस्टार प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे. बीत महीने ही फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया था. यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है जो हिंदी, तेलुगू के अलावा तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं.