तिरुवनंतपुरम: मलयालम मेगास्टार ममूटी की आगामी हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'ब्रमायुगम' की शूटिंग आखिरकार पूरी हो गई है. यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म को केरल के विभिन्न शहरों जैसे ओट्टापलम, कोच्चि और अथिरापल्ली में बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है. शूटिंग के समापन की घोषणा फिल्म के प्रोडक्शन हाउस नाइट शिफ्ट स्टूडियोज एलएलपी ने सोशल मीडिया पर की है.
बता दें कि फिल्म की शूटिंग पूरी होते ही दर्शकों और फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है. फिल्म ने उस दिन बहुत उत्साह पैदा कर दिया था, जब फिल्म के लिए कन्नूर स्क्वाड के पूर्व छात्रों के पोस्टर का रिवील किया था, जिसमें उन्हें देहाती राक्षस को बुरे और भयानक अंदाज में प्रस्तुत किया गया था. पोस्टर में ममूटी एक खतरनाक मुस्कान दे देते नजर आए थे. एक तरह की एक्शन-हॉरर-थ्रिलर बनने की तैयारी में 'ब्रमायुगम' का अधिकांश डिटेल्स सीक्रेट रखा गया है. हालांकि, निर्माताओं ने पुष्टि की है कि फिल्म अधिक प्रैक्टिकल होगी, जिसमें अलौकिक और रहस्य भी शामिल हैं.
नाइट शिफ्ट स्टूडियो के निर्माता चक्रवर्ती रामचंद्र ने पहले मलयालम में सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया था, जिसका मोटे तौर पर अनुवाद किया गया था, 'ब्रमायुगम' एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है और यह केरल के अंधेरे युग में स्थापित एक मूल कहानी पेश करेगी'. राहुल सदाशिवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ममूटी के अलावा अर्जुन अशोकन, सिद्धार्थ भारतन और अमाल्डा लिज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं, क्रिस्टो जेवियर ने फिल्म में साउंडट्रैक दिया है. 'ब्रमायुगम' 2024 की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह पैन इंडिया फिल्म है, जो कि मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ के साथ ही हिंदी में भी रिलीज होगी.