मुंबई: शादी का मौसम चल रहा है. साउथ एक्टर वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी के बाद अब जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में फिर से शहनाई बजने वाली है. जी हां! होने वाले दुल्हा कोई और नहीं बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर रणदीप हुड्डा हैं, एक्टर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. एक्टर की दुल्हन कोई और नहीं बल्कि उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और मणिपुरी ब्यूटी लिन लैशराम हैं. जानकारी के अनुसार दोनों इसी साल शादी करने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि शादी के खबर की पुष्टि न तो रणदीप और न ही लिन ने किया है. सूत्रों के अनुसार दोनों केवल करीबी दोस्तों और परिवार की उपस्थिति के बीच जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूजे का हाथ थामेंगे. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा जल्द ही 'ड्रामा अनफेयर एंड लवली' में नजर आएंगे. फिल्म में रणदीप के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस इलियाना डी क्रूज हैं. इसके साथ ही रणदीप जल्द ही मोस्ट अवेटेड विनायक दामोदर सावरकर पर बेस्ड फिल्म 'वीर सावरकर' में शानदार एक्टिंग के साथ नजर आएंगे. लीड रोल प्ले करने के साथ ही हुड्डा फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं.
इसके साथ ही रणदीप हुड्डा की झोली में की एक और फिल्म 'लाल रंग 2: खून चुसवा' भी है. इस बीच रणदीप की होने वाली दुल्हन के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह हाल ही में करीना कपूर स्टारर 'जाने जान' में नजर आई थीं. फिल्म में करीना कपूर के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी नजर आए. इसके साथ ही लिन शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और श्रेयस तलपड़े स्टारर फिल्म 'ओम शंती ओम', प्रियंका चोपड़ा की 'मैरी कोम', 'रंगून' के साथ ही 'मटरू की बिजली का मंडोला' में भी काम कर चुकी हैं.