मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान अपने पति नुपूर शिखरे संग शाही शादी के लिए उदयपुर के ताज लेक पैलेस पहुंच चुकी हैं. इरा खान और नुपूर बीती 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज के बाद अब उदयपुर में इस आलीशान महल में शाही शादी रचाने जा रहे हैं. इरा और नुपूर की उदयपुर में शाही शादी आगामी 8 जनवरी को होने जा रही है. इससे पहले उदयपुर में दो दिनों तक आमिर खान और उनका पूरा परिवार अपने गेस्ट और परिजनों संग जमकर मस्ती करेंगे. इधर, इरा और नुपूर ने उदयपुर पहुंचकर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर शुरू कर दिया है.
![Ira khan, Nupur Shikare](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-01-2024/20444912_3.png)
इरा-नुपुर यहां से मिनट टू मिनट तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. सबसे इरा खान ने उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचकर वहां के स्टाफ संग अपनी तस्वीरें क्लिक कराकर उन्हें सोशल मीडिया पर छोड़ दिया है. इसके साथ ही इरा खान ने राजस्थानी डांसर के साथ अपना एक डांस का वीडियो भी अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर किया है. फिर वहीं, उदयपुर के आलीशान महल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
![Ira khan, Nupur Shikare](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-01-2024/20444912_2.png)
इन सभी तस्वीरों को नुपूर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर उन पर प्यार लुटाया है. वहीं, एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह पार्टी करते दिख रहे हैं. कुल मिलाकर उदयपुर में अब इरा और नुपूर की शादी का जश्न शुरू हो चुका है.
![Ira khan, Nupur Shikare](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-01-2024/20444912_1.png)
वहीं, ताज लेक पैलेस में वर्कआउट की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. इसमें नुपूर और इरा खान दोस्तों और घरवालों संग वर्कआउट करते दिख रहे हैं. बता दें, 8 जनवरी को इरा और नुपूर उदयपुर के शाही किले में सात फेरे लेंगे. इसके बाद मुंबई में 13 जनवरी को आमिर खान बी-टाउन स्टार्स को ग्रैंड रिसेप्शन देंगे, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान समेत कई स्टार्स के आने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढे़ं : Photo : फ्लाइट में एक-दूजे के सहारे सोते दिखे इरा खान और नुपूर शिखरे, देखें कपल की लविंग तस्वीर