अहमदाबाद: ऑस्कर 2023 में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' के रिलीज होने से कुछ दिन पहले मुख्य किरदार के दोस्त की भूमिका निभाने वाले किशोर अभिनेता राहुल कोली का ल्यूकेमिया से निधन हो गया. वह 17 वर्ष के थे. पान नलिन के निर्देशन में बनी फिल्म 'छेल्लो शो' 14 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का अंग्रेजी शीर्षक 'लास्ट फिल्म शो' है.
गुजरात के जामनगर जिले के हापा शहर के रहने वाले राहुल का अहमदाबाद के कैंसर अस्पताल में भर्ती होने के करीब चार महीने बाद दो अक्टूबर को ल्यूकेमिया से निधन हो गया. उनके पिता रामू कोली ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राहुल ने गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' में नौ वर्षीय नायक समय (भाविन रबारी) के दोस्त की भूमिका निभाई है. फिल्म को 95वें अकादमी पुरस्कार के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में नामांकित किया गया था.
ऑटोरिक्शा चालक रामू कोली (पिता) ने बताया, 'राहुल इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक था. वह हमेशा कहता था कि फिल्म के रिलीज होने के बाद उनका अच्छा समय आएगा. किसे पता था कि 14 अक्टूबर से पहले वह इस दुनिया से चला जाएगा.' राहुल को इस साल ल्यूकेमिया (शरीर के रक्त बनाने वाले ऊतकों का कैंसर) का पता चला था. जामनगर के अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार किया गया. दो हफ्ते उस अस्पताल में रहने के बाद चार महीने पहले राहुल को अहमदाबाद के कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोली ने बताया, 'राहुल का इलाज चल रहा था और दो अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
यह फिल्म नलिन की खुद की यादों से प्रेरित है, जिन्हें गुजरात के ग्रामीण इलाकों में बचपन में ही फिल्मों से प्यार हो गया था. फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं और इसका निर्माण रॉय कपूर फिल्म, जुगाड़ मोशन पिक्चर्स, मॉनसून फिल्म्स, छेल्लो शो एलएलपी और मार्क ड्वेल ने किया है.
जामनगर में हुई प्रेयर मीट
गौरतलब है कि राहल के परिवार ने बीते सोमवार (10 अक्टूबर) को जामनगर (गुजरात) में गांव में हापा में एक प्रेयर मीट रखी गई थी. बताया जा रहा है कि राहुल ने फिल्म 'लास्ट फिल्म शो' में बेहतरीन अभिनय किया है.
किन फिल्मों को पछाड़ा
एफएफआई के अध्यक्ष टीपी अग्रवाल ने बताया है कि 'छेल्लो शो' विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' और आर. माधवन के निर्देशन में बनी 'रॉकेट्री', एसएस राजामौली की 'आरआरआर' और रणबीर कपूर की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' की तरजीह दी गई और 'छेल्लो शो' सर्वसम्मति से चुना गया.
किस कैटेगरी में चुनी गई फिल्म
बता दें, 95वें ऑस्कर अवार्ड में फिल्म को बेस्ट फीचरक फिल्म की कैटगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर एक्ट्रेस विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं. फिल्म का निर्माण रॉय कपूर फिल्म, जुगाड़ मोशन पिक्चर्स, मॉनसून फिल्म्स, छेल्लो शो एलएलपी और मार्क ड्वेल ने किया है.
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में भावेश श्रीमाली, भाविन रबरी, दीपेन रावल ऋचा मीना और परेश मेहता अहम किरदार में नजर आएंगे. बता दें, बीते साल 2021 में (जून ) में 'ट्रिबेका फिल्म महोत्सव' में बतौर उद्घाटन फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर भी हुआ था. फिल्म ने स्पेन में 66वें 'वलाडोलिड फिल्म महोत्सव' में 'गोल्डन स्पाइक' पुरस्कार भी जीता था.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक नौ साल के लड़के पर आधारित है, जो सौराष्ट्र के एक सुदूर गांव से हैं. यह बच्चा एक बार सिनेमा देखने जाता है और उम्रभर के लिए उससे इसे प्यार हो जाता है. बताया जा रहा है कि फिल्म 'छेल्लो शो' नलिन की खुद की यादों से जुड़ी हुई कहानी हैं, जिन्हें गुजरात के ग्रामीण इलाकों में बचपन में ही फिल्मों से प्यार हो गया था.
कब शुरू हुई थी फिल्म
बता दें, फिल्म 'छेल्लो शो' की शूटिंग मार्च 2020 में शुरू हुई थी. यह कोरोनाकाल था, वहीं, 22 मार्च 2022 को देश में लॉकडाउन लग गया था. ऐसे में फिल्म के पोस्ट-प्रोड्क्शन का काम महामारी के दौरान चलता रहा.
ऑस्कर अवार्ड 2022
बता दें, बीते साल 94वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी के लिए फिल्मकार विनोदराज पी.एस. की तमिल फिल्म 'कूझंगल' को भारत की ओर से आधिकारिक एंट्री मिली थी, लेकिन दुर्भाग्यवश फिल्म का चयन नहीं हुआ.
बता दें, ऑस्कर अवार्ड में आखिरी बार आमिर खान स्टारर मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान' ने अंतिम पांच में जगह बनाई थी. अंतिम पांच में जगह बनाने वाली दो अन्य भारतीय फिल्में 'मदर इंडिया'(1958) और 'सलाम बॉम्बे' (1989) हैं.
कब होगा ऑस्कर अवार्ड 2023
95वें अकादमी पुरस्कार सेरेमनी का आयोजन 12 मार्च 2023 को होगा. वहीं, ऑस्कर होस्टिंग की ताजा खबर की बात करें तो बीते समारोह में बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने होस्ट क्रिस रॉक को स्टेज पर उनकी पत्नी पर मजाक करने के चलते थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद होस्ट क्रिस रॉक ने इस बार ऑस्कर को होस्ट करने से इनकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें : करण जौहर ने दी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की ढेरों बधाई, बोले- हैप्पी बर्थडे अमित अंकल