मुंबई: फिल्म मेकर करण जौहर के लिए 2023 काफी खास है. वह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपना 25वां साल मना रहे हैं. इसे ग्रैंड बनाने के लिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) फिल्म मेकर की विजनरी स्टोरीटेलिंग और सिनेमा के प्रति उनके अटूट जुनून का जश्न मनाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए तैयार है.
11 से 20 अगस्त तक चलने वाला यह शोकेस, करण जौहर के सम्मान में कई कार्यक्रमों और स्पेशल स्क्रीनिंग की मेजबानी करके भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को प्रदर्शित करेगा. 1998 में सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से डारेक्टोरियल डेब्यू करने वाले करण जौहर ने अपनी यूनिक विजन और स्टोरी टेलिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया है. तब से करण ने भारतीय सिनेमा पर एक अमिट छाप छोड़ते हुए खुद को एक बेहतर निर्देशक के रूप में स्थापित किया है.
करण जौहर ने न केवल एक फिल्म मेकर के रूप में जबरदस्त सफलता हासिल की है, बल्कि उन्होंने एक प्रोड्यूसर के रूप में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उनके इंटरनेशनल एक्लेम्ड प्रोडक्शन हाउस ने कई फिल्में बनाई हैं, जिन्होंने वैश्विक पहचान हासिल की है. इसके अलावा, कैमरे के सामने और पीछे टैलेंट को निखारने के लिए करण जौहर ने कई उभरते कलाकारों को लॉन्च किया गया है.
छह साल के बाद करण अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ निर्देशक की कुर्सी पर वापसी की है. फिल्म में रणवीर, आलिया भट्ट के अलावा सदाबहार एक्टर धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी मुख्य भूमिका में हैं. यह इसी साल 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के तैयार है.