मुंबई: भई वाह...मजा आ गया...बधाई हो टीम इंडिया...जी हां! पाकिस्तान पर भारत की बड़ी जीत के बाद से चारों ओर यहीं गुंज सुनाई दे रही है. विश्व कप 2023 मैच में भारत की टीम ने पाकिस्तान को हार का बड़ा हार पहनाते हुए पटखनी दे दी है. पड़ोसी देश (पाकिस्तान) में जहां मातम पसरा हुआ है, वहीं (भारत) देश भर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. भारत के जोरदार प्रदर्शन को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे गदगद हैं और उन्होंने इसी कड़ी में अपनी खुशी को जाहिर करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी है. लिहाजा, सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया है. 'गदर' एक्टर सनी देओल के साथ ही अन्य सितारों ने भी खास अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी है.
आज (14 अक्टूबर) का दिन देश के लिए बेहद खास बन गया है, जब पिच पर भारतीय शेरों ने पाक को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 7 विकेट से हरा दिया है. इस बड़ी जीत पर सनी देओल, अजय देवगन, रणदीप हुड्डा के साथ ही मीरा कपूर राजपूत, करीना कपूर और नीना गुप्ता के साथ ही अन्य सितारों ने भी बधाई दी है. बता दें कि देश भर में वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक्साइटमेंट के साथ ही तमाम हस्तियों पर भी इसका खुमार चढ़ा नजर आया.
भारत-पाकिस्तान मैच शुरू होने से पहले टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, सलमान खान और अथिया शेट्टी, विजय देवरकोंडा के साथ ही तमाम सितारे ऑल द बेस्ट कहते नजर आए. वरुण धवन ने भारतीय क्रिकेट टीम की यूनिफॉर्म पहन तस्वीरें शेयर कर टीम इंडिया को हौसला दिया और लिखा खेलेंगे हम दिल से, खेलेंगे हम शान से. वहीं, टाइगर श्रॉफ ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी एक क्लिप शेयर कर टीम इंडिया को थम्सअप दी, जिसमें वह यूनिफॉर्म पहन लेट्स गो टीम इंडिया कहते नजर आए. सलमान खान, सिद्धांत चतुर्वेदी, कैटरीना कैफ, श्रद्धा कपूर, इशान खट्टर और गायक हार्डी संधू के साथ ही करिश्मा तन्ना, नेहा कक्कड़ ने भी विश कर हौसला बढ़ाया. अनुष्का शर्मा भी मैच देखने अहमदाबाद पहुंचीं और टीम इंडिया के साथ ही पति विराट कोहली का हौसला बढ़ाया.