मुंबई: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मैच में महामुकाबला में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. भारतीय क्रिकेट टीम की ताबड़तोड़ गेंदबाजी और बल्लेबाजी की सराहना हर कोई कर रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद , शनिवार रात कई बॉलीवुड और टॉलीवुड सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मैच में भारतीय टीम को बधाई दी.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरीज पर एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'बेस्ट बॉलिंग अटैक, बेस्ट बैटिंग लाइन-अप, हमारे पास यह सब है. वर्ल्ड कप ट्रॉफी. हम आ गए.'
अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन दिया, "भारत पाकिस्तान पर जीत के लिए दहाड़ रहा है. क्या मैच है, क्या जीत है. टीम इंडिया.'
सनी देओल ने अपनी कहानियों पर एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद गदर मचा दिया हमारे मेन इन ब्लू ने आज क्रिकेट के मैदान में. इस बड़ी जीत का जश्न मना रहे. टीम इंडिया और पूरे देश को बहुत बधाई.
आयुष्मान खुराना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक सेल्फी साझा की और लिखा, 'खेल के हर पहलू में पूरा असर. टेबल पर टॉप. अच्छा खेला टीम इंडिया ने.' करीना कपूर खान ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बधाई हो टीम इंडिया. हमेशा हमें गौरवान्वित करते रहे.' इसी कड़ी में साउथ सिनेमा से महेश बाबू और कीर्ति सुरेश ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है.
-
Complete dominance in every aspect of the game. Top of the table. Well played team India. 🇮🇳🔥 #IndvsPak #WorldCup2023 pic.twitter.com/eTzXUsXAEz
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) October 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Complete dominance in every aspect of the game. Top of the table. Well played team India. 🇮🇳🔥 #IndvsPak #WorldCup2023 pic.twitter.com/eTzXUsXAEz
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) October 14, 2023Complete dominance in every aspect of the game. Top of the table. Well played team India. 🇮🇳🔥 #IndvsPak #WorldCup2023 pic.twitter.com/eTzXUsXAEz
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) October 14, 2023
मैच की बात करें तो, भारत के कप्तान रोहित शर्मा की शानदार फॉर्म ने पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया. 'मेन इन ब्लू' ने यहां मार्की विश्व कप मुकाबले में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट की बड़ी जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने पहली पारी में कुल 191 रन बनाए, जिसे रोहित शर्मा ने 86 और श्रेयस अय्यर के क्लासिक 53 के बाद भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया.