मुंबई: इस साल (2023) के मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स की टॉप 10 लिस्ट जारी करने के बाद अब IMDb ने इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा देखे जाने वाली हिट टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि ये वेब सीरीज सबसे ज्यादा देखे जाने वाली और पॉपुलर हैं. वहीं, खास बात है कि इन 10 पॉपुलर सीरीज में से 9 क्राइम बैकग्राउंड की हैं. इस लिस्ट में पहला नंबर शाहिद कपूर-विजय सेतु की सीरीज 'फर्जी' का है. वहीं, आईएमडीबी ने टॉप टेन मोस्ट पॉपुलर फिल्म्स की भी लिस्ट जारी कर दी है, देखिए यहां.
फर्जी
बता दें कि वेबसाइट ने पॉपुलर वेब सीरीज की लिस्ट दुनिया भर से साइट पर आने वाले लाखों यूजर्स के पेज व्यू के आधार पर बनाई है. सीरीज की लिस्ट में पहला नंबर आता है शाहिद और विजय की थ्रिलर 'फर्जी' का, जिसका निर्माण राज एंड डीके प्राइम वीडियो इंडिया ने किया है. सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रिमिंग हो रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
गन और गुलाब
दूसरे नंबर पर है गन और गुलाब. इस सीरीज का निर्माण भी राज और डीके ने किया है. सीरीज में दुल्कर सलमान के साथ ही राजकुमार राव के साथ ही अन्य वर्सेटाइल एक्टर्स भी अहम रोल में हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
द नाइट मैनेजर
साल 2016 में आई अंग्रेजी सीरीज की रीमेक 'द नाइट मैनेजर' भी पॉपुलर सीरीज की लिस्ट में छा गई है. सीरीज में आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धूलिपाला के साथ ही तिलोत्तमा शोम ने और अनिल कपूर भी लीड रोल में हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कोहरा
आईएमडीबी की लिस्ट में मोस्ट पॉपुलर टॉप 10 सीरीज की लिस्ट में कोहरा भी शामिल है. सीरीज की कहानी एक दूल्हे की हत्या से परेशान एक छोटे शहर में घटित होती है और इसी में उलझी नजर आती है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
असुर 2
सीरीज की कहानी एक फोरेंसिक स्पेशलिस्ट से शिक्षक बना अपने परिवार के साथ एक शांतिपूर्ण लेकिन असंतुष्ट जीवन जीता है. लेकिन उसकी जिंदगी तब उलट जाती है जब वह एक सीरियल किलर को पकड़ने के लिए अपने गुरु से हाथ मिलाता है. सीरीज को लोगों ने काफी पसंद कर लिया है. सीरीज की स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
राणा नायडू
आपको मारपीट और उससे शानदार तरीके से निपटते कैरेक्टर्स को देखना है तो राणा नायडू जरूर देखिए. सीरीज में हिंसा, अपशब्द और सेक्स भरपूर है. सीरीज में वेंकटेश और राणा दग्गुबाती लीड रोल में हैं और दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
दहाड़
बता दें कि इसके साथ ही लिस्टा में दहाड़ भी है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आई हैं. सीरीज में विजय वर्मा भी हैं. सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग है.
सास, बहू और फ्लेमिंगो
अराजक भूमि में एक विशाल कार्टेल की कुलमाता बनी डिंपल कपाड़िया उत्तराधिकार के लिए लड़ाई शुरू करती हैं और ड्रग्स और हिंसा की धुंधली दुनिया में लड़ाई लड़ती है. सीरीज में हरमन बावेजा और करिश्मा तन्ना भी हैं. इसके साथ ही लिस्ट में जुबली भी शामिल है, जिसकी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग हो रही है.
IMDb 2023 की टॉप-10 मोस्ट पॉपुलर फिल्में
1. जवान
2. पठान
3. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
4. लियो
5. ओएमजी-2
6. जेलर
7. गदर-2
8. द केरल स्टोरी
9. तू झूठी मैं मक्कार
10. भोला