ETV Bharat / entertainment

IIFA 2023: सलमान, अभिषेक और विक्की ने ऐसे की आईफा की शुरुआत, स्वैग में दिखे 'भाईजान' - आईफा 2023 वेन्यू

आईफा अवार्ड शो का 23वां एडिशन का कार्यक्रम अबू धाबी में हो रहा है, जहां सलमान खान के साथ अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, फराह खान और राजकुमार राव भी हैं, जो इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 26, 2023, 8:27 AM IST

Updated : May 26, 2023, 3:38 PM IST

मुंबई: आईफा अवार्ड शो का 23वां एडिशन संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में हो रहा है, जहां, बी-टाउन के सलमान खान, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, फराह खान, रकुल प्रीत सिंह और नोरा फतेही जैसी कई जानी मानी हस्तियां पहुंची हैं. इस दौरान बी-टाउन के सदस्यों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ IIFA 2023 की यात्रा शुरू की.

प्री-इवेंट में अभिषेक और विक्की काफी मस्ती के मूड में नजर आए. बता दें कि अभिषेक और विक्की 27 मई को मेन अवॉर्ड नाइट होस्ट करेंगे. इसके बाद आईफा रॉक्स के होस्ट फराह खान और राजकुमार राव भी मंच पर आए और अपनी खुशी जाहिर की. फराह ने कहा, "आईफा एक वर्ल्डवाइड इवेंट एक वास्तविक उदाहरण है जो न केवल वैश्विक स्तर पर भारतीय सिनेमा की उत्कृष्टता को पहचानता है और सम्मानित करता है बल्कि पूरे फिल्म इंडस्ट्री को एक शानदार अवसर प्रदान करता है. पर्सनली रूप से, मैं एक बार फिर आईफा रॉक्स की मेजबानी करके बहुत खुश हूं.'

वहीं, फराह खान के साथ मंच शेयर करते राजकुमार राव ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं आईफा का सबसे बड़ा फैन हूं. फराह खान के साथ, मैं आईफा रॉक्स की को-होस्ट करने के लिए अविश्वसनीय रूप से सम्मानित और रोमांचित हूं. मस्ती करने और यादें बनाने की संभावना मुझे उत्साहित करती है. यह एक धमाका होने वाला है.'प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान थोड़ी देर से पहुंचे, जहां उन्होंने अपने स्वैग से सबका ध्यान खींचा.

मेगा सेलिब्रेशन की शुरुआत आज फराह खान कुंदर और राजकुमार राव द्वारा होस्ट किए गए शोभा आईफा रॉक्स के साथ होगी, जिसमें अमित त्रिवेदी के साथ-साथ कई लोकप्रिय सिंगर बादशाह, सुनिधि चौहान, न्यूक्लिया और सुखबीर सिंह के परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. सोभा आईफा रॉक्स में इस साल सबसे बहुप्रतीक्षित स्पेशल एडिशन प्रमुख सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के एक्सक्लूसिव शोकेस का प्रीमियर है, जो फैशन इंडस्ट्री में 25 साल का जश्न मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IIFA 2023 : फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए आईफा में सम्मानित किए जाएंगे सुपरस्टार कमल हासन, यहां देखें लिस्ट

मुंबई: आईफा अवार्ड शो का 23वां एडिशन संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में हो रहा है, जहां, बी-टाउन के सलमान खान, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, फराह खान, रकुल प्रीत सिंह और नोरा फतेही जैसी कई जानी मानी हस्तियां पहुंची हैं. इस दौरान बी-टाउन के सदस्यों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ IIFA 2023 की यात्रा शुरू की.

प्री-इवेंट में अभिषेक और विक्की काफी मस्ती के मूड में नजर आए. बता दें कि अभिषेक और विक्की 27 मई को मेन अवॉर्ड नाइट होस्ट करेंगे. इसके बाद आईफा रॉक्स के होस्ट फराह खान और राजकुमार राव भी मंच पर आए और अपनी खुशी जाहिर की. फराह ने कहा, "आईफा एक वर्ल्डवाइड इवेंट एक वास्तविक उदाहरण है जो न केवल वैश्विक स्तर पर भारतीय सिनेमा की उत्कृष्टता को पहचानता है और सम्मानित करता है बल्कि पूरे फिल्म इंडस्ट्री को एक शानदार अवसर प्रदान करता है. पर्सनली रूप से, मैं एक बार फिर आईफा रॉक्स की मेजबानी करके बहुत खुश हूं.'

वहीं, फराह खान के साथ मंच शेयर करते राजकुमार राव ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं आईफा का सबसे बड़ा फैन हूं. फराह खान के साथ, मैं आईफा रॉक्स की को-होस्ट करने के लिए अविश्वसनीय रूप से सम्मानित और रोमांचित हूं. मस्ती करने और यादें बनाने की संभावना मुझे उत्साहित करती है. यह एक धमाका होने वाला है.'प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान थोड़ी देर से पहुंचे, जहां उन्होंने अपने स्वैग से सबका ध्यान खींचा.

मेगा सेलिब्रेशन की शुरुआत आज फराह खान कुंदर और राजकुमार राव द्वारा होस्ट किए गए शोभा आईफा रॉक्स के साथ होगी, जिसमें अमित त्रिवेदी के साथ-साथ कई लोकप्रिय सिंगर बादशाह, सुनिधि चौहान, न्यूक्लिया और सुखबीर सिंह के परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. सोभा आईफा रॉक्स में इस साल सबसे बहुप्रतीक्षित स्पेशल एडिशन प्रमुख सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के एक्सक्लूसिव शोकेस का प्रीमियर है, जो फैशन इंडस्ट्री में 25 साल का जश्न मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IIFA 2023 : फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए आईफा में सम्मानित किए जाएंगे सुपरस्टार कमल हासन, यहां देखें लिस्ट

Last Updated : May 26, 2023, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.