ETV Bharat / entertainment

Huma Qureshi New Movie: हुमा की अगली बायोपिक फिल्म 'तरला' इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज - सनफ्लावर सीजन 2

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की आने वाली फिल्म 'तरला' को डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है. यह एक बायोपिक फिल्म है, जो कि शेफ तरला दलाल की जिंदगी पर आधारित है.

Huma qureshi upcoming movie 'tarla'
हुमा की फिल्म 'तरला' डायरेक्ट ओटीटी पर होगी रिलीज
author img

By

Published : May 20, 2023, 11:02 AM IST

मुंबई: हुमा कुरैशी अभिनीत 'तरला' को डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में हुमा, शेफ तरला दलाल के किरदार को निभाती हुई नजर आएंगी. 'तरला' ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज की जाएगी. लेकिन कब की जाएगी यह अभी तय नहीं हुआ है. तरला दलाल एक मुख्य रूप से शेफ थी, इसके साथ ही वे फूड राइटर, गुजराती खाने की स्पेशलिस्ट थी. उन्होंने तरला दलाल शो और कुक इट अप विद तरला जैसे शोज को होस्ट भी किया. शेफ तरला दलाल को भारत सरकार के द्वारा 2007 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था .

इन फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगी हुमा
यह फिल्म पीयूष गुप्ता ने निर्देशित की है. साथ ही रौनी स्क्रुवाला, अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी इसके प्रोड्यूसर हैं. वहीं हुमा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो 'पूजा मेरी जान' इसी साल रिलीज होगी, जिसमें हुमा महत्वपूर्ण रोल प्ले करेंगी. इस मूवी में सनी सिंह और सोनाली सेहगल लीड रोल में रहेंगे. इसके पहले हुमा 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' में राजकुमार राव के साथ और 'डबल एक्सेल' में सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आई थी.

Zee5 पर रिलीज होने वाली फिल्में
वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होने वाले ओरिजिनल सीरीज के सीक्वल जैसे 'सनफ्लावर सीजन 2', 'आम आदमी फैमिली सीजन 4', 'द काश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' जैसे सीक्वल लाईनअप हैं. इसके साथ ही डायरेक्ट डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली मूवीज में मनोज बाजपेयी की 'सिर्फ एक बंदा काफी है', और 'साइलेंस 2', पंकज त्रिपाठी की 'कड़क सिंह', सनी देओल अभिनीत 'गदर2' रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Dahaad स्क्रीनिंग पर हुमा कुरैशी की बोल्डनेस ने मचाई तबाही, ब्रालेस ड्रेस में एक्ट्रेस ने लूट ही महफिल

मुंबई: हुमा कुरैशी अभिनीत 'तरला' को डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में हुमा, शेफ तरला दलाल के किरदार को निभाती हुई नजर आएंगी. 'तरला' ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज की जाएगी. लेकिन कब की जाएगी यह अभी तय नहीं हुआ है. तरला दलाल एक मुख्य रूप से शेफ थी, इसके साथ ही वे फूड राइटर, गुजराती खाने की स्पेशलिस्ट थी. उन्होंने तरला दलाल शो और कुक इट अप विद तरला जैसे शोज को होस्ट भी किया. शेफ तरला दलाल को भारत सरकार के द्वारा 2007 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था .

इन फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगी हुमा
यह फिल्म पीयूष गुप्ता ने निर्देशित की है. साथ ही रौनी स्क्रुवाला, अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी इसके प्रोड्यूसर हैं. वहीं हुमा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो 'पूजा मेरी जान' इसी साल रिलीज होगी, जिसमें हुमा महत्वपूर्ण रोल प्ले करेंगी. इस मूवी में सनी सिंह और सोनाली सेहगल लीड रोल में रहेंगे. इसके पहले हुमा 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' में राजकुमार राव के साथ और 'डबल एक्सेल' में सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आई थी.

Zee5 पर रिलीज होने वाली फिल्में
वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होने वाले ओरिजिनल सीरीज के सीक्वल जैसे 'सनफ्लावर सीजन 2', 'आम आदमी फैमिली सीजन 4', 'द काश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' जैसे सीक्वल लाईनअप हैं. इसके साथ ही डायरेक्ट डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली मूवीज में मनोज बाजपेयी की 'सिर्फ एक बंदा काफी है', और 'साइलेंस 2', पंकज त्रिपाठी की 'कड़क सिंह', सनी देओल अभिनीत 'गदर2' रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Dahaad स्क्रीनिंग पर हुमा कुरैशी की बोल्डनेस ने मचाई तबाही, ब्रालेस ड्रेस में एक्ट्रेस ने लूट ही महफिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.