मुंबई : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन सिंगर सबा आजाद संग अपनी नई रिलेशनशिप को लेकर बहुत ही ज्यादा पॉजेस्सिव हैं. मौजूदा साल 2023 के जनवरी महीने में पहली बार कपल मुंबई में एक रेस्टोरेंट में स्पॉट हुआ था और तब से कपल पब्लिकली कहीं भी घूम रहा है. ऋतिक ने अपने फैंस को ज्यादा परेशान नहीं किया और जल्द ही अपने दूसरे प्यार का एलान कर दिया. पत्नी सुजैन खान से तलाक के बाद अब सबा आजाद ही उनकी जिंदगी. कपल बीते कई समय से साथ में टाइम स्पेंड कर रहा है. कभी विदेशों में वेकेशन तो कभी मुंबई में कपल स्पॉट होता रहता है. अब ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग अर्जेंटीना में इन्जॉय कर रहे हैं. सबा आजाद ने वहां से एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिस पर ऋतिक की पूर्व वाइफ सुजैन खान ने भी कमेंट किया है.
सुहाना खान का कमेंट
सबा आजाद ने अर्जेंटीना से Buenos Aires से जो तस्वीर शेयर की है, उसमें ऋतिक और सबा सेल्फी लेते दिख रहे हैं. जी हां, कपल की सेल्फी है, जो बेहद खूबसूरत है. इस सेल्फी में ऋतिक और सबा काफी करीब है और चेहरे पर नए प्यार की चमकती मुस्कान. कपल वुलन कपड़े पहने दिख रहा है, इसका मतलब वहां पर सर्दी का मौसम है. ऋतिक-सबा की इस शानदार सेल्फी पर उनके फैंस के साथ ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन ने भी कमेंट किया है.
सुजैन ने खान एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन की उनकी गर्लफ्रेड सबा आजाद की तस्वीर पर खूबसूरत कमेंट करते हुए लिखा है, ब्यूटीफुल तस्वीर. बता दें, साल 2000 में ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने शादी रचाई थी और साल 2014 में दोनों अलग हो गये. अलग होने के लंबे समय बाद दोनों ने अपनी लाइफ में मूव ऑन किया. ऋतिक रोशन ने सबा का थाम लिया और सुजैन ने एक्टर अर्सनल गोनी में प्यार ढूंढा.