मुंबई : यशराज स्पाई यूनिवर्स इंडियन सिनेमा में एक बार फिर बढ़ा धमाका करने की फिराक में हैं. फिल्म 'पठान' से दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने के बाद यशराज स्पाई यूनिवर्स अब फिल्म 'वॉर-2' को लेकर तैयारी तेज कर चुका है. बीते दिन इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की एंट्री हुई थी. फिल्म 'वॉर-2' में जूनियर एनटीआर की एंट्री की न्यूज सुनने के बाद से साउथ एक्टर के फैंस के बीच बड़ी खलबली मची हुई है और वे अब बस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
वॉर-2 की पूरी स्टारकास्ट?
पहली बार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपने एक्शन से धमाका करने जा रहे हैं. इस बीच अब फिल्म 'वॉर-2' की पूरी स्टार कास्ट के नाम सामने आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ-साथ सलमान खान, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी भी नजर आएंगे, लेकिन मेकर्स की ओर से इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की गई है.
बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा धमाका
अगर ऐसा हुआ तो यकीनन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होगा. पहले इस फिल्म 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन सिद्धार्थ आनंद से फिल्म वॉर-2 के निर्देशन की कमान छीनने के बाद 'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी को दे दी गई. अब सिद्धार्थ आनंद फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' को डायरेक्ट करेंगे.
ये भी पढ़ें : Tiger Vs Pathaan को डायरेक्ट करेंगे 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, तो इसलिए हुई थी 'वार-2' से छुट्टी