ETV Bharat / entertainment

NTR 30 : जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म का हॉलीवुड कनेक्शन, हो रही ये बड़ी तैयारी - एनटीआर 30 में हॉलीवुड वीएफएक्स आर्टिस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और टॉलीवुड के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'NTR 30' को लेकर एक अपडेट सामने आया है. फिल्म मेकर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि फिल्म में हॉलीवुड VFX आर्टिस्ट ब्रैड मिनिच क्रू में शामिल हो गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 3:58 PM IST

हैदराबाद : फिल्म डायरेक्टर कोरताला शिवा के साथ जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म 'NTR 30' सबसे दमदार फिल्मों में से एक माना जा रहा है. जब से फिल्म फ्लोर पर आई है, तब से मेकर्स बैक-टू-बैक अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने नए अपडेट का एलान किया है और बताया है कि हॉलीवुड वीएफएक्स आर्टिस्ट ब्रैड मिनिच क्रू में शामिल हो गए हैं.

फिल्म मेकर्स ने ट्विटर पर घोषणा कर बताया है कि हॉलीवुड विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट ब्रैड मिनिच NTR 30 के लिए बोर्ड पर आ गए हैं. 'ओबी-वान केनोबी', 'ज़ैक स्नाइडर जस्टिस लीग' और 'क्वामैन' जैसी फ़िल्मों में सीन्स इफेक्ट के लिए वे काफी जाने जाते हैं. यह अपडेट इस बात का सबूत है कि NTR 30 एक विजुअल ट्रीट होगी.

युवसुधा आर्ट और एनटीआर आर्ट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें सेट के एक फोटो के साथ लिखा है, 'NTR 30 में महत्वपूर्ण सीन्स के लिए ब्रैड मिनिच वीएफएक्स सुपरवाइजर होंगे. बिग स्क्रीन पर शानदार विजुअल ट्रीट के लिए तैयार हो जाइए.' इस तस्वीर में फिल्म डायरेक्टर कोरताला शिवा के साथ हॉलीवुड वीएफएक्स आर्टिस्ट के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.

NTR 30 में शामिल हुए केनी बेट्स
कुछ दिनों पहले हॉलीवुड एक्शन कोरियोग्राफर केनी बेट्स, जिन्हें 'मिशन इम्पॉसिबल' और 'ट्रांसफॉर्मर्स' जैसी फिल्मों के एक्शन सीक्वेंस डिजाइन करने के लिए जाना जाता है, एनटीआर 30 में स्टंट डायरेक्टर के रूप में शामिल हुए हैं. उन्होंने पहले रजनीकांत की '2.0' और प्रभास स्टारर 'साहू' जैसी भारतीय फिल्मों में काम किया है.

हैदराबाद में 23 मार्च को एक भव्य मुहूर्त पूजा के साथ NTR 30 की लॉन्चिंग हुई. इस लॉन्च इवेंट में RRR डायरेक्टर एसएस राजामौली, प्रशांत नील समेत अन्य हस्तियों ने शिरकत की थी. इस फिल्म को लेकर फिल्म डायरेक्टर कोरताला शिवा ने वादा किया कि NTR 30 उनका अब तक का सबसे बेस्ट फिल्म होगी, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म के साथ 'धड़क' एक्ट्रेस साउथ फिल्म में डेब्यू करेंगी.

यह भी पढ़ें : Janhvi Kapoor NTR 30 : जाह्नवी कपूर ने शुरू की अपनी पहली साउथ फिल्म NTR 30 की शूटिंग, सेट से सामने आईं तस्वीरें

हैदराबाद : फिल्म डायरेक्टर कोरताला शिवा के साथ जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म 'NTR 30' सबसे दमदार फिल्मों में से एक माना जा रहा है. जब से फिल्म फ्लोर पर आई है, तब से मेकर्स बैक-टू-बैक अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने नए अपडेट का एलान किया है और बताया है कि हॉलीवुड वीएफएक्स आर्टिस्ट ब्रैड मिनिच क्रू में शामिल हो गए हैं.

फिल्म मेकर्स ने ट्विटर पर घोषणा कर बताया है कि हॉलीवुड विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट ब्रैड मिनिच NTR 30 के लिए बोर्ड पर आ गए हैं. 'ओबी-वान केनोबी', 'ज़ैक स्नाइडर जस्टिस लीग' और 'क्वामैन' जैसी फ़िल्मों में सीन्स इफेक्ट के लिए वे काफी जाने जाते हैं. यह अपडेट इस बात का सबूत है कि NTR 30 एक विजुअल ट्रीट होगी.

युवसुधा आर्ट और एनटीआर आर्ट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें सेट के एक फोटो के साथ लिखा है, 'NTR 30 में महत्वपूर्ण सीन्स के लिए ब्रैड मिनिच वीएफएक्स सुपरवाइजर होंगे. बिग स्क्रीन पर शानदार विजुअल ट्रीट के लिए तैयार हो जाइए.' इस तस्वीर में फिल्म डायरेक्टर कोरताला शिवा के साथ हॉलीवुड वीएफएक्स आर्टिस्ट के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.

NTR 30 में शामिल हुए केनी बेट्स
कुछ दिनों पहले हॉलीवुड एक्शन कोरियोग्राफर केनी बेट्स, जिन्हें 'मिशन इम्पॉसिबल' और 'ट्रांसफॉर्मर्स' जैसी फिल्मों के एक्शन सीक्वेंस डिजाइन करने के लिए जाना जाता है, एनटीआर 30 में स्टंट डायरेक्टर के रूप में शामिल हुए हैं. उन्होंने पहले रजनीकांत की '2.0' और प्रभास स्टारर 'साहू' जैसी भारतीय फिल्मों में काम किया है.

हैदराबाद में 23 मार्च को एक भव्य मुहूर्त पूजा के साथ NTR 30 की लॉन्चिंग हुई. इस लॉन्च इवेंट में RRR डायरेक्टर एसएस राजामौली, प्रशांत नील समेत अन्य हस्तियों ने शिरकत की थी. इस फिल्म को लेकर फिल्म डायरेक्टर कोरताला शिवा ने वादा किया कि NTR 30 उनका अब तक का सबसे बेस्ट फिल्म होगी, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म के साथ 'धड़क' एक्ट्रेस साउथ फिल्म में डेब्यू करेंगी.

यह भी पढ़ें : Janhvi Kapoor NTR 30 : जाह्नवी कपूर ने शुरू की अपनी पहली साउथ फिल्म NTR 30 की शूटिंग, सेट से सामने आईं तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.