ETV Bharat / entertainment

Brad Pitt : ब्रैड पिट ने बुजुर्ग पड़ोसी संग किया ऐसा शानदार काम, हर तरफ हो रही वाहवाही

हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. एक्टर ने एक बुजुर्ग पड़ोसी को बिना किराया अपने लॉस एंजिलस वाले घर में रहने दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 8:04 PM IST

लॉस एंजिलस: हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने एक बुजुर्ग पड़ोसी को उस घर में बिना किराया पूरी उम्र रहने दिया, जिसे एक्टर ने खरीद लिया था. रिपोर्ट के अनुसार, 59 वर्षीय 'फाइट क्लब' स्टार ने 1994 में 17 लाख डॉलर में लॉस फेलिज क्षेत्र में अपना घर खरीदा था. जब भी उनके पड़ोस में कोई घर बिकने लगता वह उसे खरीद लेते ताकि वह अपनी संपत्ति का विस्तार कर सकें. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बुजुर्ग जॉन का घर खरीदने के बाद ब्रैड पिट ने एक समझौता किया था कि वह उसे पूरी उम्र उस घर में रहने देगा.

बता दें कि उस समय बुजुर्ग की उम्र 90 साल से कुछ ज्यादा थी और उसकी पत्नी का देहांत हो चुका था. बुजुर्ग की 105 साल के उम्र में मृत्यु हो गई. इस बात का खुलासा 'एलविरा: मिस्ट्रेस ऑफ द डार्क' की एक्ट्रेस कैसेंड्रा पीटरसन ने किया है, जिन्होंने ब्रैड को पहला घर बेचा था. उन्होंने बताया, मुझे लगता है कि उस घर के आसपास करीब 22 घर थे और जब भी उनकी बिक्री होने लगती वह उन्हें खरीद लेते थे. कैसेंड्रा ने बताया कि ब्रैड पिट बुजुर्ग जॉन के प्रति बहुत दयालु थे और मुझे पता है कि ब्रैड ने उन्हें मरने तक कुछ भी भुगतान किए बिना वहां रहने की अनुमति दी थी.

उन्होंने कहा कि रोचक बात यह है कि जॉन 105 साल की उम्र तक जिए. कैसंड्रा ने मजाक में कहा, मुझे लगता है कि ब्रैड सोच रहा था कि वह कभी भी मर सकता है इसलिए वह मरने तक वहां रह सकता है. मूल संपत्ति बेचने के बाद कैसेंड्रा पास में ही एक और घर खरीदकर ब्रैड की पड़ोसी बन गई. उसने बताया कि वे अक्सर दोस्ताना बातचीत का आनंद लेते थे और एक बार जब उसने ब्रैड को अपने गैरेज में खुले बदन काम करते देखा तो वह लगभग बेहोश हो गईं थी.

ब्रैड पिट ने पिछले महीने अपनी लॉस एंजेलेस की प्रॉपर्टी लगभग चार करोड़ डॉलर में बेच दी. पूर्व पत्नी एंजेलिना जॉली से अलग होने से पहले वह दोनों के बच्चों के साथ वहां रहते थे. दोनों 2016 में अलग हुए थे. उसने आसपास की चार और प्रॉपर्टी खरीदकर अपनी प्रॉपर्टी बनाई थी, जिसमें एक स्केट पार्क, टेनिस कोर्ट, एक तालाब और कई स्विमिंग पूल थे. (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Angelina Jolie-Brad Pitt: ब्रैड पिट के साथ वाइनरी कानूनी लड़ाई में फंसी एंजेलिना जोली

लॉस एंजिलस: हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने एक बुजुर्ग पड़ोसी को उस घर में बिना किराया पूरी उम्र रहने दिया, जिसे एक्टर ने खरीद लिया था. रिपोर्ट के अनुसार, 59 वर्षीय 'फाइट क्लब' स्टार ने 1994 में 17 लाख डॉलर में लॉस फेलिज क्षेत्र में अपना घर खरीदा था. जब भी उनके पड़ोस में कोई घर बिकने लगता वह उसे खरीद लेते ताकि वह अपनी संपत्ति का विस्तार कर सकें. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बुजुर्ग जॉन का घर खरीदने के बाद ब्रैड पिट ने एक समझौता किया था कि वह उसे पूरी उम्र उस घर में रहने देगा.

बता दें कि उस समय बुजुर्ग की उम्र 90 साल से कुछ ज्यादा थी और उसकी पत्नी का देहांत हो चुका था. बुजुर्ग की 105 साल के उम्र में मृत्यु हो गई. इस बात का खुलासा 'एलविरा: मिस्ट्रेस ऑफ द डार्क' की एक्ट्रेस कैसेंड्रा पीटरसन ने किया है, जिन्होंने ब्रैड को पहला घर बेचा था. उन्होंने बताया, मुझे लगता है कि उस घर के आसपास करीब 22 घर थे और जब भी उनकी बिक्री होने लगती वह उन्हें खरीद लेते थे. कैसेंड्रा ने बताया कि ब्रैड पिट बुजुर्ग जॉन के प्रति बहुत दयालु थे और मुझे पता है कि ब्रैड ने उन्हें मरने तक कुछ भी भुगतान किए बिना वहां रहने की अनुमति दी थी.

उन्होंने कहा कि रोचक बात यह है कि जॉन 105 साल की उम्र तक जिए. कैसंड्रा ने मजाक में कहा, मुझे लगता है कि ब्रैड सोच रहा था कि वह कभी भी मर सकता है इसलिए वह मरने तक वहां रह सकता है. मूल संपत्ति बेचने के बाद कैसेंड्रा पास में ही एक और घर खरीदकर ब्रैड की पड़ोसी बन गई. उसने बताया कि वे अक्सर दोस्ताना बातचीत का आनंद लेते थे और एक बार जब उसने ब्रैड को अपने गैरेज में खुले बदन काम करते देखा तो वह लगभग बेहोश हो गईं थी.

ब्रैड पिट ने पिछले महीने अपनी लॉस एंजेलेस की प्रॉपर्टी लगभग चार करोड़ डॉलर में बेच दी. पूर्व पत्नी एंजेलिना जॉली से अलग होने से पहले वह दोनों के बच्चों के साथ वहां रहते थे. दोनों 2016 में अलग हुए थे. उसने आसपास की चार और प्रॉपर्टी खरीदकर अपनी प्रॉपर्टी बनाई थी, जिसमें एक स्केट पार्क, टेनिस कोर्ट, एक तालाब और कई स्विमिंग पूल थे. (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Angelina Jolie-Brad Pitt: ब्रैड पिट के साथ वाइनरी कानूनी लड़ाई में फंसी एंजेलिना जोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.