हैदराबाद : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' का पहला और विवादित गाना 'बेशरम रंग' को लेकर हंगामा बरपा हुआ है. गाने का विरोध इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि दीपिका पादुकोण ने इसमें भगवा रंग के रिवीलिंग कपड़े पहने हुए है. इससे हिंदू महासभा के लोग भड़क गए हैं. अब इस ग्रुप का कहना है या ता गानें को एडिट करो, नहीं तो हम फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. अब इतने गंभीर विवाद के बीच टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने इस गाने पर रील बनाई और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हिना खान ने दिखाया 'बेशरम रंग'
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. हिना इस वीडियो में 'पठान' के बवालिया सॉन्ग 'बेशरम रंग' पर जमकर थिरक रही हैं. हिना ने ब्लैक रंग की हाई हील्स पर गोल्डन रंग की ड्रेस पहनी हुई है. हिना खान ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, यह गाना अच्छा है, इसलिए इस पर नाचना जरूरी हो गया'.
वीडियो पर फैंस के रिएक्शन
अब जब हिना खान के फैंस की नजर उनके इस खूबसूरत वीडियो पर पड़ी तो वे लाइक किये बिना नहीं रह सके. बता दें, हिना के इस वीडियो पर 2 लाख 74 हजार से ज्यादा फैंस के लाइक आ चुके हैं. वहीं, कई फैंस हैं, जो एक्ट्रेस के इस डांस वीडियो पर कमेंट्स में खुलकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन लिखा है, 'बहुत अच्छी परफॉर्मेंस हिना जी'. एक फैन लिखता है, आपकी ड्रेस, अदाएं और नाचने का तरीका दीपिका से बेहतर है'.
'बेशरम रंग' में भगवा रंग पर बवाल
बता दें, गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग के कपड़ों में शाहरुख खान के साथ इंटेंस सीन दिए हैं. अब दीपिका का यह अंदाज विश्व हिंदू परिषद और हिंदू महासभा समेत कई लोगों को रास नहीं आ रहा है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में फिल्म का विरोध बढ़ता जा रहा है. बता दें, फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़ों पर बवाल, ये एक्ट्रेस भी मचा चुकी हैं इस रंग में धमाल