ETV Bharat / entertainment

HBD Madhuri Dixit : एक्टिंग ही नहीं, अपने डांस मूव्स से भी फैंस का दिल धड़काती हैं 'धक-धक गर्ल', देखें Video - माधुरी दीक्षित का जन्मदिन स्पेशल

हिंदी सिनेमा की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित का आज जन्मदिन है. एक्ट्रेस आज अपना 56वां जन्मदिन मना रही हैं. तो चलिए इस खास मौके पर एक नजर डालते हैं उनके डांस मूव्स और टॉप रील्स पर...

Madhuri Dixit
माधुरी दीक्षित
author img

By

Published : May 15, 2023, 1:26 PM IST

मुंबई: माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की सदाबहार एक्ट्रेसेस में से एक हैं. माधुरी आज 15 मई को अपना 56वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' की चमक ना केवल ऑन-स्क्रीन बल्कि उनके डांस मूव्स में भी देखने को मिलता है. एक्ट्रेस अपने नए-नए डांस मूव्स फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. इतना ही नहीं, वह ट्रेडिंग रील्स पर भी हाथ आजमाती हैं.

क्लासिक से लेकर हिपहॉप डांस तक, माधुरी दीक्षित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कई सारे डांस मूव्स और रील्स शेयर की हैं. बीते दिन ही एक्ट्रेस ने अपना एक नया डांस वीडियो साझा किया था और कैप्शन में लिखा, 'बाहर जाने से पहले थोड़ा डांस ब्रेक'. वीडियो में धक-धक गर्ल ब्लैक साड़ी में डांस करती नजर आ रही है.

'घांघरा-घांघरा' जैसे गानों पर लोगों को झूमा देने वाली माधुरी दीक्षित ने इंग्लिश गानों में भी जान डाल देती हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के पुराने वीडियो में से एक खास क्लिक मिला है. यह वीडियो कोविड के दौरान का है. एक्ट्रेस इस वीडियो में 'Me Too' सॉन्ग पर अपने अलग-अलग फिल्मों के अगल-अगल हुक स्टेप्स करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन दिया है, 'अगर मैं तुम होते'.

ट्रेडिंग सॉन्ग पर माधुरी का डांस मूव्स
एक टाइम पर सोशल मीडिया पर 'बहारा एक्स' सॉन्ग काफी ट्रेंड हुआ था. इस गाने पर काफी सारे रील्स बने थे. माधुरी दीक्षित ने भी इस गाने पर ठुमके लगाते हुई नजर आई थी. एक्ट्रेस ने इस गाने के लिए पिंक शर्ट और क्रीम पैंट को चुना था. इसे करते हुए उन्होंने कैप्शन में 'मैंने सोचा था कि यह 'रील' अच्छा था ऑडियो को प्यार करो' लिखा.

बादशाह के रैप पर थिरकी माधुरी
माधुरी दीक्षित ने इंडियन रैपर बादशाह के गाने पर भी डांस किए हैं. धक-धक गर्ल ने रैपर के 'Oops' गाने पर डांस किए और उसे अपने फैंस के साथ साझा किया. वीडियो में एक्ट्रेस ऑल ऑरेंज लुक में नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: माधुरी के डांस पर फिदा हुए कोरियन स्टूडेंट्स, मचाया ऐसा धमाल

मुंबई: माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की सदाबहार एक्ट्रेसेस में से एक हैं. माधुरी आज 15 मई को अपना 56वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' की चमक ना केवल ऑन-स्क्रीन बल्कि उनके डांस मूव्स में भी देखने को मिलता है. एक्ट्रेस अपने नए-नए डांस मूव्स फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. इतना ही नहीं, वह ट्रेडिंग रील्स पर भी हाथ आजमाती हैं.

क्लासिक से लेकर हिपहॉप डांस तक, माधुरी दीक्षित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कई सारे डांस मूव्स और रील्स शेयर की हैं. बीते दिन ही एक्ट्रेस ने अपना एक नया डांस वीडियो साझा किया था और कैप्शन में लिखा, 'बाहर जाने से पहले थोड़ा डांस ब्रेक'. वीडियो में धक-धक गर्ल ब्लैक साड़ी में डांस करती नजर आ रही है.

'घांघरा-घांघरा' जैसे गानों पर लोगों को झूमा देने वाली माधुरी दीक्षित ने इंग्लिश गानों में भी जान डाल देती हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के पुराने वीडियो में से एक खास क्लिक मिला है. यह वीडियो कोविड के दौरान का है. एक्ट्रेस इस वीडियो में 'Me Too' सॉन्ग पर अपने अलग-अलग फिल्मों के अगल-अगल हुक स्टेप्स करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन दिया है, 'अगर मैं तुम होते'.

ट्रेडिंग सॉन्ग पर माधुरी का डांस मूव्स
एक टाइम पर सोशल मीडिया पर 'बहारा एक्स' सॉन्ग काफी ट्रेंड हुआ था. इस गाने पर काफी सारे रील्स बने थे. माधुरी दीक्षित ने भी इस गाने पर ठुमके लगाते हुई नजर आई थी. एक्ट्रेस ने इस गाने के लिए पिंक शर्ट और क्रीम पैंट को चुना था. इसे करते हुए उन्होंने कैप्शन में 'मैंने सोचा था कि यह 'रील' अच्छा था ऑडियो को प्यार करो' लिखा.

बादशाह के रैप पर थिरकी माधुरी
माधुरी दीक्षित ने इंडियन रैपर बादशाह के गाने पर भी डांस किए हैं. धक-धक गर्ल ने रैपर के 'Oops' गाने पर डांस किए और उसे अपने फैंस के साथ साझा किया. वीडियो में एक्ट्रेस ऑल ऑरेंज लुक में नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: माधुरी के डांस पर फिदा हुए कोरियन स्टूडेंट्स, मचाया ऐसा धमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.