ETV Bharat / entertainment

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जयपुर पहुंची हंसिका मोटवानी, मुंडोता किले में 4 तारीख को सोहेल संग रचाएंगी शादी - हंसिका मोटवानी की शादी

दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हंसिका मोटवानी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए गुरुवार को जयपुर पहुंच गईं हैं. चार दिसंबर को वह सोहेल कथुरिया के (Hansika Motwani destination wedding) साथ परिणय सूत्र में बंध जाएंगी.

Hansika Motwani reached Jaipur, Hansika Motwani destination wedding
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जयपुर पहुंची हंसिका मोटवानी.
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 10:25 PM IST

जयपुर. दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हंसिका मोटवानी इसी हफ्ते शादी के बंधन में बंधने (Hansika Motwani destination wedding) जा रही हैं. गुरुवार को हंसिका जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट (Hansika Motwani reached Jaipur) हुईं. जयपुर के कालवाड़ से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर साढ़े चार सौ साल पुराने मुंडोता किले को उनकी वेडिंग वेन्यू बनाया गया है. करीबी सूत्रों के मुताबिक पैलेस में भव्य शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि शादी विंटेज अंदाज में होगी. मेहमानों के आने के पहले से ही तैयारियां भी चल रही हैं.

काले रंग की फ्लावर ड्रेस में हंसिका ने जयपुर एयरपोर्ट पर अपने फ्रेंड के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई और उसके बाद कार से मूंडोता के लिए (destination wedding in Mundota Fort) रवाना हो गईं. बताया जा रहा है कि हंसिका की शादी के राइट्स एक ओटीटी को मिले हैं और शादी की हर रस्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर दिखाया जाएगा. हंसिका के मंगेतर सोहेल भी मुंबई से शादी की रस्मों में भाग लेने के लिए जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. हंसिका और सोहेल 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में शादी के बंधन में बधेंगे. इस शादी को काफी हद तक प्राइवेट रखा गया है. ऐसे में शादी में खास और चुनिंदा मेहमानों के पहुंचने की ही उम्मीद है.

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जयपुर पहुंची हंसिका मोटवानी.

पढ़ें. 'माता की चौकी' से हंसिका मोटवानी की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू, लाल साड़ी में खूब जचीं एक्ट्रेस

2 दिसंबर से शुरू होंगे प्री-वेडिंग प्रोग्राम
2 दिसंबर से हंसिका मोटवानी की शादी के प्री-वेडिंग प्रोग्राम की शुरुआत होगी. इसमें हल्दी की रस्म उसी दिन सुबह और फिर शाम को सूफी नाइट होगी. 3 दिसंबर को हंसिका की मेहंदी और संगीत होगा. 4 दिसंबर को शादी होगी. शादी के प्रोग्राम के दौरान पोलो मैच और कसीनो पार्टी की भी प्लानिंग की जा रही है. इससे पहले 1 नवंबर को हंसिका के घर पर माता की चौकी का आयोजन किया गया जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ कुछ खास दोस्त शामिल हुए.

पढ़ें. वीडियो में देखिए भीड़ में मंगेतर को देख हंसिका मोटवानी ने कही क्या फनी बात

2020 में हंसिका-सोहेल की मुलाकात हुई थी
हंसिका के करीबी के अनुसार सोहेल कथुरिया और हंसिका के बिजनेस पार्टनर हैंं. दोनों साल 2020 से एक इवेंट प्लानिंग कंपनी चला रहे हैं. इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ जो 2 साल के रिलेशनशिप के बाद 4 दिसंबर को शादी में बदलने जा रहा है.

पढ़ें. PHOTOS हंसिका मोटवानी के मंगेतर ने एफिल टॉवर के सामने एक्ट्रेस को शादी के लिए किया प्रपोज

बॉलीवुड में भी मिली पहचान
हंसिका मोटवानी ने टीवी सीरियल 'शाका लाका बूम बूम', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'सोन परी' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' में भी काम किया था. 'आप का सुरूर', 'मनी है तो हनी है' जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय किया है. अभिनेत्री ने आखिरी बार 'महा' फिल्म में काम किया था जो जुलाई में रिलीज हुई थी. आगे वह राजा दुसा द्वारा लिखित '105 मिनट' पर काम कर रही हैं.

जयपुर. दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हंसिका मोटवानी इसी हफ्ते शादी के बंधन में बंधने (Hansika Motwani destination wedding) जा रही हैं. गुरुवार को हंसिका जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट (Hansika Motwani reached Jaipur) हुईं. जयपुर के कालवाड़ से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर साढ़े चार सौ साल पुराने मुंडोता किले को उनकी वेडिंग वेन्यू बनाया गया है. करीबी सूत्रों के मुताबिक पैलेस में भव्य शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि शादी विंटेज अंदाज में होगी. मेहमानों के आने के पहले से ही तैयारियां भी चल रही हैं.

काले रंग की फ्लावर ड्रेस में हंसिका ने जयपुर एयरपोर्ट पर अपने फ्रेंड के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई और उसके बाद कार से मूंडोता के लिए (destination wedding in Mundota Fort) रवाना हो गईं. बताया जा रहा है कि हंसिका की शादी के राइट्स एक ओटीटी को मिले हैं और शादी की हर रस्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर दिखाया जाएगा. हंसिका के मंगेतर सोहेल भी मुंबई से शादी की रस्मों में भाग लेने के लिए जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. हंसिका और सोहेल 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में शादी के बंधन में बधेंगे. इस शादी को काफी हद तक प्राइवेट रखा गया है. ऐसे में शादी में खास और चुनिंदा मेहमानों के पहुंचने की ही उम्मीद है.

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जयपुर पहुंची हंसिका मोटवानी.

पढ़ें. 'माता की चौकी' से हंसिका मोटवानी की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू, लाल साड़ी में खूब जचीं एक्ट्रेस

2 दिसंबर से शुरू होंगे प्री-वेडिंग प्रोग्राम
2 दिसंबर से हंसिका मोटवानी की शादी के प्री-वेडिंग प्रोग्राम की शुरुआत होगी. इसमें हल्दी की रस्म उसी दिन सुबह और फिर शाम को सूफी नाइट होगी. 3 दिसंबर को हंसिका की मेहंदी और संगीत होगा. 4 दिसंबर को शादी होगी. शादी के प्रोग्राम के दौरान पोलो मैच और कसीनो पार्टी की भी प्लानिंग की जा रही है. इससे पहले 1 नवंबर को हंसिका के घर पर माता की चौकी का आयोजन किया गया जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ कुछ खास दोस्त शामिल हुए.

पढ़ें. वीडियो में देखिए भीड़ में मंगेतर को देख हंसिका मोटवानी ने कही क्या फनी बात

2020 में हंसिका-सोहेल की मुलाकात हुई थी
हंसिका के करीबी के अनुसार सोहेल कथुरिया और हंसिका के बिजनेस पार्टनर हैंं. दोनों साल 2020 से एक इवेंट प्लानिंग कंपनी चला रहे हैं. इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ जो 2 साल के रिलेशनशिप के बाद 4 दिसंबर को शादी में बदलने जा रहा है.

पढ़ें. PHOTOS हंसिका मोटवानी के मंगेतर ने एफिल टॉवर के सामने एक्ट्रेस को शादी के लिए किया प्रपोज

बॉलीवुड में भी मिली पहचान
हंसिका मोटवानी ने टीवी सीरियल 'शाका लाका बूम बूम', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'सोन परी' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' में भी काम किया था. 'आप का सुरूर', 'मनी है तो हनी है' जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय किया है. अभिनेत्री ने आखिरी बार 'महा' फिल्म में काम किया था जो जुलाई में रिलीज हुई थी. आगे वह राजा दुसा द्वारा लिखित '105 मिनट' पर काम कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.